scorecardresearch
 

ACB को देख तहसीलदार ने चूल्हे पर जलाए 20 लाख रुपये, अधजले नोट के साथ गिरफ्तार

सिरोही ज़िले के पिंडो बारात तहसील के तहसीलदार ने तो एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को देख दरवाज़ा बंद कर लिया और 20 लाख रुपये को चूल्हे पर जलाने की कोशिश की. आधे जले नोटों के साथ तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को गिरफ़्तार किया गया.

Advertisement
X
तहसीलदार ने 20 लाख रुपये जलाने की कोशिश की
तहसीलदार ने 20 लाख रुपये जलाने की कोशिश की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिरोही ज़िले में तहसीलदार गिरफ्तार
  • ACB के पहुंचते ही नोट जलाने की कोशिश

राजस्थान में आए दिन भ्रष्ट अधिकारियों के पकड़ने के सिलसिला तेज होने के बावजूद भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिरोही ज़िले के पिंडो बारात तहसील के तहसीलदार ने तो एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों को देख दरवाज़ा बंद कर लिया और 20 लाख रुपये को चूल्हे पर जलाने की कोशिश की.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने दरवाज़ा तोड़कर आधे जले नोटों के साथ तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को गिरफ़्तार किया है. दरअसल, एसीबी को शिकायत मिली थी कि तहसीलदार अपने राजस्व निरीक्षक पिण्डवाड़ा के ज़रिए वहां होने वाले आंवला उत्पादन के आंवला छाल के ठेके के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है.

सूचना मिलने पर पाली से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम भेजी गई और वहां पर 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को गिरफ़्तार किया गया. परबत सिंह ने बताया कि यह पैसा वह तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के लिए ले रहा है. इसके बाद परबत सिंह को लेकर एसीबी तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के घर पहुंची.

एसीबी के आते ही तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन ने दरवाज़ा बंद कर लिया और नोटों को आग के हवाले कर दिया. एंटी करप्शन ब्यूरो ने घर से निकलता हुआ धुआं देखा तो दरवाज़ा तोड़कर उसके घर के अंदर घुसे. क़रीब 20 लाख रुपये आधे से ज़्यादा जल चुके थे, मगर इसके बावजूद एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसके घर से 1 लाख 60 हज़ार रूपये के सही सलामत नोट बरामद किए. 

Advertisement

तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को गिरफ़्तार किया गया है और इनके बाक़ी संपत्तियों की जांच और पूछताछ जारी है.

 

Advertisement
Advertisement