राजस्थान का राजनीतिक माहौल गरम है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी उसकी सरकार गिराना चाह रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि उसे गहलोत सरकार से कोई लेना-देना नहीं. इसी मामले में फोन टैपिंग को लेकर दोनों पार्टियों में तकरार बढ़ गई है. इसे लेकर केस भी दर्ज कराया गया है. इस मसले पर शनिवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस को घेरा और फोन टैपिंग की सीबीआई जांच की मांग की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने पूछा, संजय जैन कौन है? टेप में शामिल संजय जैन कौन व्यक्ति है? इस पर मैं क्यों जवाब दूं, क्योंकि हम इसे मैन्युफैक्चर्ड झूठ मानते हैं. पात्रा ने कहा, क्या बीजेपी ही सबकुछ कंट्रोल कर रही है? बिल्कुल नहीं, ये उनके पाप हैं. उनके (कांग्रेस) घर में ही साजिश रची गई. हम लगातार कह रहे हैं कि ऑडियो टेप मैन्युफैक्चर्ड है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान फोन टैपिंग कांड: बीजेपी बोली- कांग्रेस के अंदर ही साजिश, CBI जांच हो
Phone tapping can only be done by authorized agencies as per due process of law and subject to approve safe-guards and SOPs. Each case is also reviewed by a committee chaired by a Cabinet Secretary in case of Central and State Secretary in case of a State govt.: Dr @sambitswaraj
— BJP (@BJP4India) July 18, 2020
संबित पात्रा ने कहा, हम गहलोत सरकार से कुछ सवाल पूछना चाहते हैं. किस अधिकार के साथ फोन टैपिंग की गई? क्या यह (फोन टैपिंग) एक संवेदनशील और कानूनी मामला नहीं है? पात्रा ने कहा कि बीजेपी इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग करती है. क्या एसओपी फॉलो हुआ, फोन टेपिंग इत्यादि किया गया? क्या सभी राजनीतिक पार्टी के सभी लोगों के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है? इसको लेकर सीबीआई से तुरंत जांच करानी चाहिए.