राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के नवनियुक्त अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच बुधवार को ट्विटर वॉर चला. पहले केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके नए प्रदेश अध्यक्ष को घेरा, उसके बाद डोटासरा ने पलटवार किया.
राजस्थान में गरमाई सियायत पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट करके कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के इतिहास को अपमानित करने वाले गोविंद डोटासरा को कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष बना कर हर स्वाभिमानी राजस्थानी का तिरस्कार किया है.
गजेंद्र जी, महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य हम सब जानते और मानते हैं ,आपसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।
राजस्थान में आपकी पार्टी के मनसूबे कामयाब नहीं हुए तो ओछी राजनीति पर उतर आये हैं। खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो गई। https://t.co/RbHgqDkegZ
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 15, 2020
इस पर डोटासरा ने जवाब देते हुए कहा, 'गजेंद्र जी, महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य हम सब जानते और मानते हैं, आपसे सर्टिफिकेट नहीं चाहिए. राजस्थान में आपकी पार्टी के मनसूबे कामयाब नहीं हुए तो ओछी राजनीति पर उतर आए हैं. खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो गई.'
सुरजेवाला बोले- पायलट बीजेपी में नहीं जाना चाहते तो बंद करें उनके नेताओं से बात
इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'आप कितना मानते हैं यह तो अब सब जानते हैं. हमारे मनसूबों में देश महान है जबकि आपके लिए सिर्फ परिवार ही भगवान है.' वहीं, डोटासरा ने जवाब देते हुए कहा कि गोवा, मध्यप्रदेश, कर्नाटक के बाद राजस्थान में लोकतंत्र से चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश करना बीजेपी की महानता को दर्शाता है?
गोवा,मध्यप्रदेश,कर्नाटक के बाद #राजस्थान में लोकतंत्र से चुनी हुई सरकार को गिराने की साज़िश करना भाजपा की देश महानता को दर्शाता है? राजस्थान में भाजपा के मनसूबे कभी सफल नहीं होंगे।
मंत्री जी,अपनी एनर्जी +ve काम में लगाएं।केंद्र में मंत्री होने का फायदा राजस्थान की जनता को दीजिये https://t.co/9tCI72GUlH
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 15, 2020
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी के मनसूबे कभी सफल नहीं होंगे. मंत्री जी, अपनी एनर्जी पॉजिटिव काम में लगाएं. केंद्र में मंत्री होने का फायदा राजस्थान की जनता को दीजिए.