scorecardresearch
 

सचिन पायलट का विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा को नोटिस, मांगा एक रुपये हर्जाना

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ये भी कहा कि अगर सात दिनों में गिरिराज सिंह मलिंगा माफी नहीं मांगते हैं तो वह सिविल और आपराधिक मानहानि का केस करेंगे.

Advertisement
X
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (फोटो- PTI)
पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (फोटो- PTI)

  • सचिन पायलट ने MLA मलिंगा को नोटिस भेजा
  • सचिन पायलट ने एक रुपये हर्जाना भी मांगा है

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कांग्रेस के विधायक गिरिराज सिंह मलिंगा को लीगल नोटिस भेजा है. सचिन पायलट ने गिरिराज सिंह मलिंगा से एक रुपये हर्जाना मांगा है. पूर्व डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि अगर सात दिनों में मलिंगा माफी नहीं मांगते हैं तो वह सिविल और आपराधिक मानहानि का केस करेंगे.

दरअसल, गिरिराज सिंह मलिंगा ने सचिन पायलट पर 35 करोड़ रुपये के ऑफर का आरोप लगाया था. मलिंगा ने सचिन पायलट पर आरोप लगाया था कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए 35 करोड़ की रिश्वत देने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें- मंदिर के लिए जान की बाजी लगाई थी, 5 अगस्त को बुलाया तो जरूर जाऊंगीः उमा भारती

Advertisement

कांग्रेस विधायक के आरोप पर सचिन पायलट ने कहा था कि ऐसे आरोपों से मैं उदास हूं, मगर हैरान नहीं हूं. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि ऐसा करके मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है. ये असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है. मैं ये मुद्दे उठाता रहा हूं. मैं मामले को लेकर उचित कानूनी कार्रवाई करूंगा.

ये भी पढ़ें- UP: बकरीद को लेकर योगी सरकार की गाइडलाइन, भीड़ इकट्ठा होने पर रोक

उधर, राजस्थान की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें हाई कोर्ट द्वारा विधायकों को लेकर दिए गए निर्देश पर सवाल उठाए गए हैं. दूसरी ओर सचिन पायलट गुट की ओर से भी सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई है कि उनका पक्ष भी सुना जाए. अदालत में ये सुनवाई कब होगी, अभी इस पर रजिस्ट्री को फैसला करना है.

Advertisement
Advertisement