राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद जयपुर के सियासी गलियारे में हलचल बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस विधायक आर-मार की लड़ाई के मूड में है और विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बहुमत साबित करने का दबाव बनाया है. इसके बाद गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात का समय मांगा है.
राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम अशोक गहलोत को 12.30 बजे मिलने का समय दिया है. अभी कंफर्म नहीं है कि सीएम अशोक गहलोत अकेले राज्यपाल से मिलेंगे या फिर विधायकों की परेड कराई जाएगी, लेकिन पार्टी के सचेतकों से होटल के बाहर बसों का इंतजाम करने के लिए कहा गया है.
पायलट गुट को राहत, स्पीकर के नोटिस पर राजस्थान हाईकोर्ट ने स्टे लगाया
सीएम गहलोत ने किया बहुमत का दावा
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत ने बहुमत होने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि हमारे पास 102 विधायकों का समर्थन है. बहुमत को साबित करने के लिए सोमवार को विधानसभा सत्र बुलाने की भी तैयारी थी. इस बीच हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने का वक्त मांगा है.
गहलोत ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी
बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को चिट्ठी लिखी है. साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र के सामने विधायकों की परेड कराई जा सकती है. इसके साथ ही सोमवार को विधानसभा सत्र बुलाने की बात की जा सकती है. इस सत्र में सीएम अशोक गहलोत अपना बहुमत साबित करेंगे.
क्या है हाई कोर्ट का आदेश
राजस्थान हाईकोर्ट से पायलट गुट को एक बार फिर राहत मिली है. हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर के उस नोटिस पर स्टे लगा दिया है, जिसमें बागी विधायकों पर अयोग्य करार होने का खतरा बरकरार था. हालांकि, अभी ये अंतिम फैसला नहीं है. इसके साथ ही केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने की अर्जी मंजूर कर ली गई है.