राजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट बागी तेवर अपना चुके हैं. जिसके बाद राजस्थान में सियासी टकराव के बीच तीन ऑडियो क्लिप भी वायरल हुई हैं. राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े वायरल ऑडियो क्लिप मामले में संजय जैन को कोर्ट में पेश किया गया. जहां उसे रिमांड में भेज दिया गया है.
राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े तीन ऑडियो क्लिप सामने आए हैं. इन ऑडियो क्लिप में संजय जैन नाम के एक शख्स की आवाज होने का दावा भी किया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में संजय जैन को कोर्ट में पेश किया गया और उसे चार दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थानः सरकार गिराने का ऑडियो वायरल होने के बाद संजय जैन गिरफ्तार, BJP ने दी सफाई
बता दें कि राजस्थान में चल रहे रहे सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत सरकार गिराने को लेकर ऑडियो टेप वायरल हो रहे हैं. ऑडियो वायरल होने के बाद राजस्थान की सियासत में और उबाल आ गया है. मामले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जयपुर के होटल व्यावसायी संजय जैन को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि गहलोत सरकार गिराने की साजिश के मामले में पूछताछ के लिए एसओजी की नोटिस मिलने के बाद अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट ने बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं. मान-मनौव्वल और बैठकों के दौर के बाद पायलट को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था. पायलट को प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है. जिसके बाद राजस्थान की सरकार को अस्थिर करने से जुड़े ऑडियो वायरल हुए हैं.