scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान पंचायत चुनाव नतीजे: वोटों की गिनती जारी, बीजेपी को बढ़त

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 दिसंबर 2020, 9:19 PM IST

राजस्थान में 4371 सीटों पर हो रहे पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने अब तक 1695 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी ने 1812 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा 413 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. आरएलपी को 56 सीटें, सीपीएम को 16 सीटें, बीएसपी को 3 सीटें और एनसीपी को एक सीट पर जीत मिली है.

राजस्थान पंचायत समिति चुनाव के नतीजे राजस्थान पंचायत समिति चुनाव के नतीजे

हाइलाइट्स

  • राजस्थान पंचायत चुनाव के नतीजे आज
  • चार चरणों में डाले गए थे वोट
  • 636 जिला परिषद सदस्यों का फैसला
  • 4371 पंचायत समिति सदस्यों को लेकर नतीजे
9:18 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष बोले कांग्रेस की हार हुई

Posted by :- deepak kumar

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि परिसीमन में धांधली और भेदभाव, जाति पंथ और धर्म की आड़ में जोड़ तोड़ से वोटों की रोटियां सेंकने की जुगत में सत्ता के सहारे सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से सत्ता बल, धन-बल, भुज बल के जरिये पंचायती राज पर एकतरफा काबिज होने के कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को मुंह की खानी पड़ी है. वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं का परिश्रम बल भारी पड़ा है और बड़ी बड़ी डींगे हांकने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में कांग्रेस की हार हुई है.  

8:49 PM (4 वर्ष पहले)

राजस्थान पंचायत चुनाव में बीजेपी को बढ़त

Posted by :- deepak kumar

राजस्थान में 4371 सीटों पर हो रहे पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने अब  तक 1695 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी ने 1812 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा 413 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. आरएलपी को 56 सीटें, सीपीएम को 16 सीटें, बीएसपी को 3 सीटें और एनसीपी को एक सीट पर जीत मिली है.    

3:17 PM (4 वर्ष पहले)

RLP बिगाड़ रही गेम!

Posted by :- Javed Akhtar

हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के कई उम्मीदवारों ने पंचायती राज चुनाव में पहली बार जीत हासिल की है. खासतौर से आरएलपी बायतु विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में कामयाब हो गई है. शुरुआती रुझानों में जबरदस्त तरीके से कांग्रेस को फायदा और RLP से बीजेपी को नुकसान होता दिखाई दे रहा है.

3:15 PM (4 वर्ष पहले)

बाड़मेर में कांग्रेस की लहर

Posted by :- Javed Akhtar

राजस्थान में 21 जिलों में पंचायती राज चुनाव के परिणाम आना शुरू हो गए हैं. बाड़मेर जिले में कांग्रेस की लहर फिर से नजर आ रही है लेकिन इस चुनाव में सबसे चौंका देने वाली बात यह है कि आरएलपी ने बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचाया है.

Advertisement
10:30 AM (4 वर्ष पहले)

वोटों की गिनती जारी

Posted by :- Mohit Grover

राजस्थान में कुल 21 जिला मुख्यालयों पर वोटों की गिनती की जा रही है. इस चुनाव में कुल जिला परिषद के लिए 1778 उम्मीदवार तो वहीं पंचायत समिति के लिए 12 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे. पंचायत चुनाव के लिए 23, 27 नवंबर और 1, 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. 
 

Advertisement
Advertisement