राजस्थान पंचायत समिति चुनाव के नतीजे राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि परिसीमन में धांधली और भेदभाव, जाति पंथ और धर्म की आड़ में जोड़ तोड़ से वोटों की रोटियां सेंकने की जुगत में सत्ता के सहारे सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से सत्ता बल, धन-बल, भुज बल के जरिये पंचायती राज पर एकतरफा काबिज होने के कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार को मुंह की खानी पड़ी है. वहीं बीजेपी के कार्यकर्ताओं का परिश्रम बल भारी पड़ा है और बड़ी बड़ी डींगे हांकने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के गृह क्षेत्र में कांग्रेस की हार हुई है.
राजस्थान में 4371 सीटों पर हो रहे पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने अब तक 1695 सीटों पर जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी ने 1812 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा 413 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है. आरएलपी को 56 सीटें, सीपीएम को 16 सीटें, बीएसपी को 3 सीटें और एनसीपी को एक सीट पर जीत मिली है.
हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी के कई उम्मीदवारों ने पंचायती राज चुनाव में पहली बार जीत हासिल की है. खासतौर से आरएलपी बायतु विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में कामयाब हो गई है. शुरुआती रुझानों में जबरदस्त तरीके से कांग्रेस को फायदा और RLP से बीजेपी को नुकसान होता दिखाई दे रहा है.
राजस्थान में 21 जिलों में पंचायती राज चुनाव के परिणाम आना शुरू हो गए हैं. बाड़मेर जिले में कांग्रेस की लहर फिर से नजर आ रही है लेकिन इस चुनाव में सबसे चौंका देने वाली बात यह है कि आरएलपी ने बीजेपी को काफी नुकसान पहुंचाया है.
राजस्थान में कुल 21 जिला मुख्यालयों पर वोटों की गिनती की जा रही है. इस चुनाव में कुल जिला परिषद के लिए 1778 उम्मीदवार तो वहीं पंचायत समिति के लिए 12 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे. पंचायत चुनाव के लिए 23, 27 नवंबर और 1, 5 दिसंबर को मतदान हुआ था.