scorecardresearch
 

राजस्थान: 16 जनवरी को 282 सैशन साइट पर होगा वैक्सीनेशन, पहले चरण में 4.5 लाख हेल्थ वर्कर्स होंगे शामिल

पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरु होने जा रहा है. सभी राज्यों ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में करीब 4.5 लाख हैल्थकेयर वर्कर्स को शामिल किया जाएगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 16 जनवरी को 282 सैशन साइट पर लगेगा कोरोना का टीका
  • पहले चरण में 4.5 लाख हेल्थ वर्कर्स होंगे शामिल
  • वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के मध्य रखने की व्यवस्था

पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. सभी राज्यों ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में 16 जनवरी से प्रारंभ होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में करीब 4.5 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स को शामिल कर कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 282 सैशन साइट पर प्रथम चरण का वैक्सीनेशन होगा. वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं.

डॉ शर्मा ने रविवार को स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन का भंडारण एयर कनेक्टिविटी वाले तीन जिलों जयपुर, उदयपुर व जोधपुर में किया जाएगा. यहां वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के मध्य रखने की व्यवस्था की गई है. 

देखें आजतक LIVE TV

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राज्य में कोविड वैक्सीन स्टोर के 3 राज्य स्तरीय, 7 संभाग स्तरीय व 34 जिला स्तरीय वैक्सीन स्टोर हैं. उन्होंने आगे कहा कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2,444 कोल्ड चैन पॉइन्ट्स कार्यशील हैं. प्रत्येक जिले में एक वैक्सीन वैन भी उपलब्ध है. वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी प्रतिकूल प्रभाव से बचाव के लिए वैक्सीनेशन केंद्रों पर 104 व 108 एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. 

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रथम चरण वैक्सीनेशन के लिए 5,626 वैक्सीनेशन दलों को प्रशिक्षित किया गया है. प्रथम चरण में 3689 चिकित्सा संस्थानों एवं 2969 निजी क्षेत्र के चिकित्सा संस्थानो पर वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है. इनमें से 3736 चिकित्सा संस्थानों को सत्र स्थल के रूप में कोविन सॉफ्टवेयर अपलोड कर दिया गया है. चिकित्सा मंत्री ने बताया कि सभी वैक्सीनेशन सत्र स्थलों पर टीकाकरण के पश्चात होने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभाव के ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

Advertisement
Advertisement