एनडीए के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को 'नागिन' कहा है. सीकर में पत्रकारों से बात करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैं तो वसुंधरा को पहले ही नागिन कहता था. मैं बदला नहीं हूं.
बेनीवाल ने कहा कि मैं अपनी बात का एक बार फिर से रिन्यूअल कर रहा हूं. आप तो जानते हो, नागिन के ऊपर कितनी सारी फिल्में बनी हैं. नागिन वन, नागिन टू, नागिन थ्री और सांसद महोदय ने लगे हाथ मैं नागिन तू सपेरा का गाना भी सुना दिया.
सांसद महोदय के गाने के बाद जब उनसे पूछा गया कि सपेरा कौन आप हैं तो उन्होंने कहा कि सपेरा मैं नहीं सपेरा अशोक गहलोत हैं, वहीं नागिन को नचाते रहते हैं.
जब पत्रकारों ने पूछा कि आप बीजेपी का हिस्सा हैं और आप इस तरह से बीजेपी के एक बड़े पदाधिकारी और पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में बोल रहे हैं तो हनुमान बेनीवाल ने कहा वसुंधरा को अब जेल भेजेंगे. हनुमान बेनीवाल से पूछा गया कि आखिर इतनी नाराजगी क्यों है वसुंधरा राजे से तो नागौर के सांसद ने कहा कि पहले वसुंधरा जी को जेल भेजेंगे उसके बाद बताएंगे.
बता दें कि हनुमान बेनीवाल ने वसुंधरा राजे का बंगला के खाली नहीं कराए जाने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर भी कहा कि यह दोनों मिले हुए हैं. हनुमान बेनीवाल ने ऐलान किया है कि अगर बीजेपी वसुंधरा राजे को पार्टी में कोई महत्व देखती है तो वह अपना रास्ता अलग कर लेंगे.
हनुमान बेनीवाल पहले बीजेपी के विधायक थे. मगर वसुंधरा राजे से झगड़ा होने के बाद उन्होंने अपना राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बना ली है. इस बार एनडीए का हिस्सा बन बीजेपी के कोटे से नागौर सीट से सांसद बने हैं. अब उनकी खाली हुई सीट खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. यहां पर कहा जा रहा है कि बीजेपी हनुमान बेनीवाल के लिए वह सीट छोड़ सकती है.