राजस्थान में कोटा के गुमानपुरा क्षेत्र में 21 वर्षीय विवाहिता से कथित तौर पर उसके पिता ने तीन वर्षों तक बलात्कार किया.
गुमानपुरा पुलिस थाने के थाना प्रभारी राजेश मलिक ने बताया कि 51 वर्षीय आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता ने गत सोमवार को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. मलिक ने बताया कि पीड़िता से उसके पिता ने तब बलात्कार किया जब उसकी उम्र नौ से 12 वर्ष के बीच थी.
उन्होंने बताया कि पीड़िता जब होली के लिए अपने अभिभावकों के घर आई तो आरोपी ने उससे फिर बलात्कार करने का प्रयास किया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. लड़की यहां एक सरकारी कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है और उसका विवाह इस वर्ष जनवरी में हुआ था.
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. मलिक ने बताया कि पीड़िता के परिवार के अन्य सदस्यों को अपराध के बारे में जानकारी थी लेकिन वे आरोपी के खिलाफ शिकायत का साहस नहीं जुटा पा रहे थे.
उन्होंने बताया कि पीड़िता की छोटी बहन ने भी पुलिस को दिए बयान में स्वीकार किया कि उसके साथ भी उसके पिता ने अवांछित यौन व्यवहार किया. पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली है कि आभूषण की दुकान चलाने वाला आरोपी शराब का नशा भी करता था.