देश के कुछ राज्यों में अगर कोरोना का संकट कम होता दिख रहा है तो कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां पर केस भी बढ़ रहे हैं और मौतें भी काफी होती दिख रही हैं. ऐसा ही राज्य है राजस्थान जहां पर हर दिन रिकॉर्डतोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं स्वास्थ्य सेवाएं जवाब देने लगी हैं. इस महासंकट को देखते हुए राज्य की घहलोत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य के हर निवासी को सरकार की तरफ से एक कोविड किट उपलब्ध करवाई जाएगी.
राजस्थान में हर घर को मिलेगी 'कोविड किट'
जानकारी मिली है कि राज्य सरकार हर घर में कोविड किट पहुंचाना चाहती है. इस किट में कई जरूरी दवाई मौजूद रहने वाली हैं. उन दवाइयों के नाम हैं- एजिथ्रोमाइसिन, पेरासिटामोल,लिवोसिटिरिजिन, जिंक सल्फेट टेबलेट और विटामिन सी की गोलियां. अब ये सारी वहीं दवाइयां हैं जिन्हें कोरोना के इलाज में या फिर उससे बचने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. बिगड़ती परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने हर घर में ये कोविड किट पहुंचाने का फैसला लिया है.
राज्य में कोरोना बेकाबू
बता दें कि इस समय राजस्थान में लगातार 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं राजधानी जयपुर तो कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है जहां पर कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है. पाबंदियां तो कई लगा दी गई हैं, लॉकडाउन भी चल रहा है, लेकिन फिर भी राजस्थान में कोरोना फुल स्पीड से दौड़ रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, वहीं इस महामारी के आगे 155 लोगों ने दम तोड़ दिया है. बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार भी कई फैसले लेती दिख रही है. वैक्सिनेशन को तेज करने पर भी पूरा जोर दिया जा रहा है.
क्लिक करें- विदेश से वैक्सीन मंगवाएगी राजस्थान सरकार, ग्लोबल टेंडर पर गहलोत ने लगाई मुहर
वैक्सीन पर लिया गया बड़ा फैसला
इसी कड़ी में फैसला लिया गया कि जल्द ही ग्लोबल टेंडर निकालने के साथ ही वैक्सीन खरीदी जाएगी, जिससे लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराकर इस महामारी से मुक्त कराया जा सके. बताया गया है कि वैक्सीन अभियान में किसी तरह की रुकावट ना आ जाए, इसलिए अब ग्लोबल टेंडर पर मुहर लगा दी गई है. उम्मीद जताई गई है कि इस फैसले के बाद राजस्थान में टीकाकरण की रफ्तार तेज हो जाएगी और जल्द कई लोगों को टीका लगा दिया जाएगा. अभी के लिए राजस्थान में वैक्सीन का संकट देखने को मिल रहा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दावा कर दिया है कि जयपुर में कोरोना वैक्सीन खत्म हो चुकी है. केंद्र सरकार से गुहार लगाई गई है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.