scorecardresearch
 

राजस्थान में कोरोना से राहत, 33 में से 29 जिलों में नहीं मिला एक भी केस

दूसरी लहर में तबाही मचाने के बाद अब कोरोना महामारी की गति मंद पड़ने लगी है. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 7 नए मामले सामने आए हैं. खास बात यह रही कि 33 जिलों में से 29 जिले ऐसे हैं, जहां पर एक भी कोरोना का मामला नहीं पाया गया.

Advertisement
X
Rajasthan Coronavirus Case
Rajasthan Coronavirus Case
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 33 में से 29 जिलों में नहीं मिला एक भी केस
  • राजस्थान में कोरोना केस में कमी

दूसरी लहर में तबाही मचाने के बाद अब कोरोना महामारी की गति मंद पड़ने लगी है. राजस्थान में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 7 नए मामले सामने आए हैं. खास बात यह रही कि 33 जिलों में से 29 जिले ऐसे हैं, जहां पर एक भी कोरोना का मामला नहीं पाया गया.

राजस्थान में कोरोना वायरस के काफी कम मामले सामने आने के बाद लोगों को राहत मिली है. एक्टिव मामलों की बात करें तो अभी राज्य में सिर्फ 123 लोग ही हैं, जिनका कोरोना का इलाज चल रहा है. ये लोग होम आइसोलेशन या फिर अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं.

राजस्थान में पिछले एक दिन में एक भी कोरोना से मौत भी नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पूरे राज्य से कोविड-19 के सिर्फ सात नए मामले पाए गए हैं. राजधानी जयपुर से सिर्फ एक ही केस मिला है. अब तक राज्य में कोरोना की वजह से कुल 8954 लोगों की जान जा चुकी है.

वहीं, बता दें कि भले ही कोरोना वायरस के मामलों में बेहद कमी हो गई हो, लेकिन सरकारें संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही हैं. केंद्र सरकार भी लगातार राज्य सरकारों को कोरोना को लेकर निर्देश दे रही है. केरल में इस समय सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे चिंता बढ़ गई है.

Advertisement

बता दें हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि राज्य में कोरोनो वायरस बीमारी (कोविड -19) की दूसरी लहर का प्रभाव काफी कम हो गया है. उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल्स के पालन करने का आग्रह किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि राज्य में कोविड की दूसरी लहर का प्रभाव अब कम हो गया है. लेकिन विभिन्न देशों और कई राज्यों में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हमें अब भी सतर्क रहना होगा और लगातार कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.''

इसके अलावा, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से कोरोना को लेकर चिंतित करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, मानखुर्द के एक बाल गृह में 18 बच्चे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इन बच्चों को कोविड सेंटर में एक आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करवाया गया है.

 

Advertisement
Advertisement