मध्यप्रदेश के बाद कांग्रेस अब राजस्थान में भी किसानों के लिए मैदान में उतर आई है. आज पूरे प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी के समर्थन में आंदोलन करेगी. राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता अशोक गहलौत और सचिन पायलट किसानों के लिए ये आंदोलन करेंगे.
किसानों की कर्जमाफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर होने वाले इस आंदोलन को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत और सचिन पायलट सीकर से लीड करेंगे. वहीं दूसरी तरफ सभी जिला और संभाग मुख्यालयों पर भी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.
16 जून को कोटा में सभा
बुधवार को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेता 16 जून को कोटा में एक सभा करेगी. इस सभा में लहसुन किसानों को उपज के सही दाम दिलाने की मांग की जाएगी.
आंदोलन से पहले सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में कभी किसान आत्म हत्या नहीं करते थे. मगर पिछले दो सालों में 61 किसानों ने आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि बारिश और ओले से फसल खराब होने के बावजूद किसानों को मुआवजा नहीं मिला है. पायलट ने कोटा के लहसुन उत्पादकों और सीकर में प्याज उत्पादक किसानों को उपज का खर्च नहीं मिल पाने का भी दावा किया.
BKS का भी प्रदर्शन
कांग्रेस के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन भारतीय किसान संघ ने भी धरने का ऐलान किया है. बीकेएस 15 जून को किसानों के समर्थन में धरना देंगे.
हालांकि, राजस्थान के कृषि मंत्री ने किसानों को समस्या होने से इनकार किया है. कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा है कि राजस्थान में किसानों की कोई परेशानी नहीं है और सरकार लहसुन खरीदना भी शुरू कर रही है.