राजस्थान में कांग्रेसियों का इंतजार खत्म हो गया है. अविनाश पांडे की जगह प्रभारी बनाए गए अजय माकन जयपुर आकर कांग्रेसी नेताओं से फीडबैक ले रहे हैं. राजस्थान कांग्रेस के जयपुर दफ्तर में फीडबैक देने के लिए नेताओं की सूची अजय माकन को उपलब्ध कराई गई है. इस लिस्ट में सात से भी ज्यादा अशोक गहलोत कैंप के नेता हैं.
फीडबैक के लिए पहुंचे नेताओं की शिकायत कर रहे हैं कि अजय माकन के साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी कमरे में मौजूद हैं. डोटासरा अशोक गहलोत के करीबी माने जा रहे हैं ऐसे में फीडबैक देने में मुश्किल आ रही है.
क्या बात करेंगे, बगल में डोटासरा बैठे थे?
धोद से कांग्रेस के विधायक परसराम मोरदिया अजय माकन से मिलकर बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि मेरी ज्यादा बात नहीं हो पाई है मैंने तो यह कहा कि मैं जहां से जीतकर आता हूं वहां से 5 बार से कांग्रेस नहीं जीत पा रही थी और उस सीट को मैंने निकाला है. बातचीत में परसराम मोरदिया ने कहा कि अजय माकन से वे क्या बात करते, क्योंकि बगल में गोविंद सिंह डोटासरा बैठे हुए थे.
डोटासरा की मौजूदगी में नहीं मिले हेमाराम
मगर जब पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी अजय माकन से मिलने पहुंचे तो उन्होंने सबसे पहले गोविंद सिंह डोटासरा को कमरे से बाहर करवाया. हेमाराम चौधरी ने कहा कि उन्हें पार्टी से कोई शिकायत नहीं है और पार्टी के मजबूत सिपाही हैं मगर हमसे जो लोगों की समस्याएं हैं और काम नहीं हो रहे हैं इसके बारे में अपने नेता को बताया है.
हालांकि सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि हेमाराम ने कहा है कि सचिन पायलट ने बहुत मेहनत की थी मगर उनको नजरअंदाज किया जा रहा है.
सचिन पायलट भी देंगे फीडबैक
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में युवक कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए गणेश घोघरा पहुंच गए. उन्हें सेवादल के कार्यकर्ताओं ने अंदर जाने से रोक दिया क्योंकि आगंतुकों की लिस्ट में उनका नाम नहीं था. बीडी कल्ला और अशोक चांदना जैसे मंत्री भी अपनी बात कहने के लिए अजय माकन के पास गए थे. फीडबैक देने वाले नेताओं में सचिन पायलट का भी नाम है. अजय माकन शाम तक कांग्रेस के नेताओं से फीडबैक लेंगे और उसके बाद मीडिया से रूबरू होंगे.
कोरोना टेस्ट भी हुआ
इससे पहले आज सुबह खासा कोठी होटल में अजय माकन के अलावा दूसरे प्रभारी तरुण कुमार और विवेक बंसल का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. हालांकि बिना जांच के नतीजे आए उन्होंने बैठक शुरू कर दी है. कांग्रेस के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और हटाए गए मंत्री रमेश मीणा की कोरोना रिपोर्ट कल ही पॉजिटिव आई है. इसकी वजह से यह जांच कराई गई है. इसके पहले हटाए गए मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी करोना पॉजिटिव आए हैं. इन लोगों से अजय माकन फोन पर फीडबैक लेंगे.