राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगलों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. राजस्थान हाई कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले के आवंटन को लेकर पॉलिसी तय की जाएगी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला देने के नियम तय करना चाहते हैं, जबकि हाईकोर्ट ने साफ-साफ कह दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा सकती है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट भी उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगला खाली कराने का आदेश दे चुका है. बावजूद इसके राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोर्ट के आदेश के बीच कोई रास्ता तलाशते दिखाई दे रहे हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश को लेकर जब सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया था तो उस वक्त अशोक गहलोत ने तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से चिट्ठी लिखकर पूछा था कि आप बताएं क्या राजस्थान में भी हम लोगों को बंगला खाली करना है? लेकिन जब वापस सत्ता में आए तो वसुंधरा राजे के पूर्व मुख्यमंत्रियों के सुविधा देने वाले विधेयक की पैरवी कांग्रेस सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट में की.
वसुंधरा राजे के बंगला के खाली कराने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि आप लोग यह जानना चाह रहे हैं कि वसुंधरा राजे का बंगला खाली कराएंगे या नहीं. तो वे दो बार की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. वह अपने कद के हिसाब से बंगले की हकदार हैं. फिर भी सरकार इस मामले में पॉलिसी तय करेगी.