scorecardresearch
 

राजस्थान में जेपी नड्डा के दौरे पर सीएम गहलोत बोले- ये आग लगाने के लिए आते हैं 

राजस्थान में हुई हिंसा के बाद, सीएम अशोक गहलोत ने जेपी नड्डा के दौरे को लेकर कहा है कि ये संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. देश में हिंदु-मुस्लिम कर दिया है. उन्होंने पीएम से हिंसा की आलोचना करने की अपील की है.

Advertisement
X
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'दंगा कराने वालों को कभी चोट नहीं लगती'
  • 'पीएम और शाह देश में शांति स्थापित करने की अपील करें'

राजस्थान के करौली जिले में बाइक रैली पर हुए पथराव के बाद हुई हिंसा-आगजनी में 27 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.   इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान के दौरे पर हैं. जेपी नड्डा के दौरे को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हमला बोला है.

अशोक गहलोत ने कहा, 'ये आग लगाने के लिए आते हैं. पूरे देश में आग लगा रहे हैं. देश में खतरनाक दौर चल रहा है. ये संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. देश में हिंदु-मुस्लिम कर दिया है. हमें भी हिंदु होने पर गर्व है. हम हिंदू नहीं हैं क्या?? महात्मा गांधी ने भी कहा था कि मुझे हिंदू होने का गर्व है. अपना-अपना धर्म सब मानो और दूसरे धर्म का मान-सम्मान करो.'

प्रधानमंत्री को हिंसा की आलोचना करनी चाहिए

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से इन्होंने घिनौना काम किया है, पीएम को आगे आकर देश को संबोधित करना चाहिए और हिंसा की आलोचना करनी चाहिए. कानून का राज स्थापित रहे. हिंदू-हो या मुस्लिम, अगर एंटी सोशल है तो उसे सजा मिलनी चाहिए. कानून का राज रहेगा तभी लोग सुरक्षित रहेंगे.'

उन्होंने यह भी कहा, 'दंगा कराने वालों को कभी चोट नहीं लगती. चोट हमेशा निर्दोष लोगों को ही लगती है. यह षड़यंत्रकारी लोग होते हैं. यह स्थिति अच्छी नहीं है. इस देश में भाईचारा रहे तो हम और आगे बढ़ पाएंगे.'

Advertisement

देश में सबसे बड़ी जिम्मेदारी पीएम और अमित शाह की

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'मोदी कहते हैं कि कांग्रेस मुक्त भारत कर दो. 70 सालों में हमने क्या किया. ये सब जुमले हैं उनके. आज देश में सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है प्रधानमंत्री जी की और अमित शाह जी की. वे देश में शांति स्थापित करने की अपील करें कि हम हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर वह यह कह दें कि भारत सरकार हिंसा को बर्दाश्त नहीं करेगी तो यह माहौल सही हो सकता है. लेकिन वो चाहते ही नहीं हैं.'

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि अब कांग्रेस मुक्त भारत कहने वालों को मुंह बंद कर लेना चाहिए. देश से कांग्रेस मुक्त नहीं होगी, लेकिन मुक्त करने की बात कहने वाले मुक्त हो जाएंगे.

नितिन गडकरी के बयान का किया स्वागत

नितिन गडकरी के बयान का गहलोत ने किया स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि नितिन गडकरी ने साहस दिखाया है. मैं गडकरी के साहस की प्रशंसा करता हूं. गडकरी ने कांग्रेस को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है, विपक्ष का होना जरूरी है. कांग्रेस ही विपक्ष की भूमिका निभा सकती है. 

Advertisement
Advertisement