scorecardresearch
 

राजस्थान में बड़ा हादसा, दूल्हे सहित 9 लोगों की मौत, चंबल नदी में गिरी कार

ये दुर्घटना तब हुई जब एक बारात राजस्थान में चौथ के बडबाड़ा से उज्जैन जा रही थी. यहां कार के नदी में गिरने से दूल्हे सहित कुल 9 लोगों की मौत हो गई. आनन-फानन में रेस्क्यू टीम पहुंची लेकिन 9 लोगों की मौत हो चुकी थी

Advertisement
X
accident
accident
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चौथ के बडबाड़ा से उज्जैन जा रही थी बारात
  • रेस्क्यू टीम के पहुंचने तक 9 की मौत

राजस्थान के कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र स्थित चंबल की छोटी पुलिया पर देर रात शादी के लिए जा रही एक कार नदी में गिर गई. इसमें दूल्हे सहित नौ लोगों की मौत हो चुकी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी. जो कार नदी में डूबी उसमें दूल्हा सहित 9 लोग सवार थे.  

नौ की मौत की पुष्टि की जा चुकी है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. इतने बड़े हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू टीम की सहायता से कार को बाहर निकाला गया. मौके पर भारी पुलिस एवं लोगों की भीड़ जमा हो गई है. हादसे की खबर मिलते ही आला अधिकारी, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है.

 

दरअसल, चौथ का बरवाड़ा से मध्य रात्रि 2:00 बजे किशन लाल के पुत्र की बारात इंदौर के लिए निकली. इसमें एक कार का संतुलन बिगड़ जाने के कारण चंबल नदी पर कोटा के नयापुरा पुलिया में गिर गई.  परिवार सहित सभी लोग बरात में गए हुए थे. ऐसे में घर पर कोई भी सदस्य नहीं है. बचे हुए रिश्तेदार कोटा में हैं जो अब लौट रहे हैं. दुल्हा अविनाश जयपुर में सफाई का काम करता था और फेसबुक के जरिए इंदौर की लड़की से दोस्ती हुई थी. दोस्ती प्यार में बदल गई तो शादी तय हुई. ऐसे में चौथ का बरवाड़ा से बरात इंदौर के लिए रवाना हुई और कोटा मैं दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
 
जानकारी के मुताबिक दूल्हा पक्ष के लोग  देर रात सवाई माधोपुर से निकल कर बारात ले कर उज्जैन जा रहे थे. इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया पर कार अनियंत्रित हो कर चंबल नदी में गिर गई. कार में सवार लोगों ने कांच खोलने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच खुल पाया जिसकी वजह से 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई बाकी 2 लोगों की लाश नदी में काफी दूर निकल गई. सुबह स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी. पुलिस की गोताखोर टीम अब तक 9 शव बरामद कर चुकी है. सभी शवों को MBS अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है. 

Advertisement

कार हादसे का शिकार हुए लोगों के नाम 

- अविनाश वाल्मीकि, दूल्हा, निवासी चौथ का बरवाड़ा
- केशव, दूल्हे का भाई, निवासी चौथ का बरवाड़ा
- इस्लाम खान, कार चालक, निवासी चौथ का बरवाड़ा
- कुशाल, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
- शुभम, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
- राहुल, निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर
- रोहित, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
- विकास, निवासी घाट गेट, जयपुर
- मुकेश, निवासी मालवीय नगर, जयपुर

करीब 2 घंटे की मशक्कत से सभी शवों और गाड़ी को बाहर निकाला गया हादसे में दुल्हा अविनाश, दूल्हे का भाई केशव, दूल्हे का बहनोई शुभम हरिजन, गाड़ी चालकइस्लाम तेली, कुशाल, राहुल, रोहित, विकास, मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई. ऐसे में थाना पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल में रखवाया. उसके बाद मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इधर घटना की सूचनागांव में पहुंचने के साथ ही पूरा गांव गमहीन माहौल में तब्दील हो गया है.

इधर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस गंभीर हादसे पर गहरा दुख जताया है. स्पीकर बिरला ने कहा संसदीय क्षेत्र कोटा में कार के चंबल नदी में गिर जाने से कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस आघात को सहन करने का संबल दें. असीम पीड़ा की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.

Advertisement

गाजियाबाद में हुआ था ऐसा ही हादसा

बता दें कि हाल ही में गाजियाबाद में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा हुआ था. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. दरअसल, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में रात करीब 1 बजे वसुंधरा-इंदिरापुरम कनावनी पुलिया पर तेज़ रफ़्तार कार हिंडन नहर में गिर गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से नहर से कार निकाली. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि खोड़ा के दीपक विहार इलाके के रहने वाले इन तीन युवकों की नहर में कार समेत डूबने के कारण मौत हुई. युवकों की पहचान खोड़ा निवासी ललित, देबू और सोनू के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, तीनों युवक कनावनी पुलिया इंदिरापुरम के पास के एंबिएंस मॉल के अंदर अपनी कार से शादी समारोह में शामिल होने आए थे.

 

Advertisement
Advertisement