राजस्थान के बूंदी जिले में एक बस बुधवार को नदी में गिर गई. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई. घटना कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर हुई. बस 30 बरातियों को लेकर जा रही थी. इस हादसे में 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में रेफर किया गया है.
पुलिस के मुताबिक, कोटा के दादीबाड़ी से बरातियों से भरी बस सवाई माधोपुर जा रहे थी. कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर बस अनियंत्रित होकर मेज नदी में जा गिरी. हादसे की भनक लगते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बस में सवार लोगों को बचाने की कोशिश में जुट गए. पुलिस और प्रशासन को भी सूचना दी गई.
मुआवजे का ऐलान
बूंदी जिले के कोटा-दौसा मेगा हाइवे पर हुए इस हादसे में मारे गए लोगों को गहलोत सरकार ने तत्काल मदद देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही मृतकों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश भी दिया गया है. वहीं राजस्थान सरकार ने घायलों के लिए 40 हजार रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
Rajasthan CM Ashok Gehlot announces ex-gratia of Rs 2 Lakh each to next of the kin of the deceased who lost their lives after a bus fell into a river in Bundi today. Compensation of Rs 40,000 each to injured also announced. 24 people had died,5 people were injured in the incident pic.twitter.com/tKO6nkwI35
— ANI (@ANI) February 26, 2020
राहुल गांधी ने व्यक्त की संवेदना
इस घटना पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'राजस्थान के कोटा दौसा हाईवे पर बस के नदी में गिरने से 24 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की दुखद खबर से आहत हूं. मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
गहलोत ने जताया दुख
इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे बूंदी में हुए दुखद हादसे के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है, जिसमें करीब 24 लोग नदी में गिर जाने के बाद जान गंवा चुके हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
मौके पर NDRF और प्रशासन की टीम
बूंदी के जिलाधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटी गई.