राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद प्रदेश विधानसभा में चौंकाने वाला कमेंट कर दिया. सतीश पूनिया ने बजट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किया गया बजट ऐसा है, जैसे किसी काली दुल्हन को ब्यूटी पार्लर ले जाकर उसका मेकअप करवाया जाए ताकि वह गोरी लग सके. सतीश पूनिया का ये बयान अब विवादों में घिरता हुआ नजर आ रहा है.
बीजेपी द्वारा बजट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अलावा नेता विपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता विपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद थे. बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेश किए गए बजट को लोकलुभावन कहा और कहा कि सरकार ने घोषणाएं तो कर दी है पर उसको पूरा करने के लिए चाहिए पैसा उसके पास नहीं है.
विपक्ष के नेता गुलाबचंद्र कटारिया ने कहा कि गहलोत सरकार ने आज एक के बाद एक कई वायदे किए हैं, पर मैं जानना चाहता हूं कि उन वायदों को पूरा करने के लिए पैसा कहां है? मैं वादा कर सकता हूं कि राज्य सरकार द्वारा बजट में किए गए सभी वायदे पूरे नहीं हो सकते हैं.
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज (बुधवार), 23 फरवरी 2022 को 15वीं विधानसभा के चल रहे बजट सत्र में सरकार का चौथा बजट पेश किया. उन्होंने देश के युवाओं के लिए नौकरी और बच्चों के लिए पढ़ाई से जुड़ी कई घोषणाएं की हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य के बेरोज़गारों को हर साल 100 दिन का रोजगार मिलेगा. इससे सालाना तकरीबन 800 करोड़ रुपए का खर्च होगा.
मुख्यमंत्री ने 10,000 नए अंग्रेजी शिक्षकों की भर्ती का भी ऐलान किया. उन्होंने बताया कि बहुप्रतीक्षित शिक्षक भर्ती REET परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी. राजधानी जयपुर में 100 करोड़ की लागत से नया इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनेगा.