राजस्थान के बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में फायरिंग के दौरान टी-90 टैंक का बैरल फट गया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया. सेना के सूत्रों ने बताया कि यह हादसा गुरुवार को रूटीन फील्ड फायरिंग ट्रेनिंग के दौरान हुआ. सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.
यह हादसा उस समय सामने आया है, जब महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत-फ्रांस सैन्य अभ्यास 'शक्ति-2019' में हिस्सा लेने के लिए 38 जवानों की एक फ्रांसीसी सैन्य टुकड़ी बीकानेर पहुंच हुई है. यह सैन्य अभ्यास 31 अक्टूबर से शुरू हो गया है, जो 13 नवंबर तक चलेगा.
भारत-फ्रांस का संयुक्त अभ्यास
भारतीय सेना ने महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 28 अक्टूबर को अभ्यास के लिए पहुंचे फ्रांसीसी दल का गर्मजोशी के साथ पारंपरिक स्वागत किया. 'शक्ति-2019' द्विपक्षीय अभ्यासों की श्रृंखला का पांचवा संस्करण है. यह साझा अभ्यास संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत अर्ध-रेगिस्तानी इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर ध्यान केंद्रित करेगा.
एक चूक और शहीद हो गए थे 6 अधिकारी
बता दें कि 27 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के नजदीक बडगाम में एमआई-17 हेलिकॉप्टर को गलती से भारतीय वायुसेना ने मार गिराया था. इसमें वायुसेना के 6 अधिकारी शहीद हो गए थे. इसके बाद मामले में वायुसेना ने 6 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. भारतीय वायुसेना ने शहीद होने वाले अपने 6 अधिकारियों को गैलेंट्री मेडल देने की सिफारिश की है.