बाड़मेर की गुड़ामालानी विधानसभा सीट वैसे तो कांग्रेस का गढ़ रही है लेकिन पिछला चुनाव कांग्रेस हार गई थी. लेकिन इस बार उसने वापसी कर ली है. कांग्रेस प्रत्याशी हेमा राम चौधरी ने बीजेपी के लाडू राम को 13564 वोटों से हराया. कांग्रेस को 93433 और बीजेपी को 79869 वोट मिले.
1957 से हुए कुल 13 विधानसभा सभा चुनावों में इस सीट पर 11 बार कांग्रेस का कब्जा रहा जबकि 1990 में जनता दल और 2013 में बीजेपी ने बाजी मारी.
सीटों के लिहाज से राजस्थान के सबसे बड़े क्षेत्र मारवाड़ में जोधपुर संभाग के 6 जिले-बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, सिरोही की कुल 33 सीट और नागौर जिले की 10 सीटों को मिलाकर कुल 43 विधानसभा क्षेत्र हैं. कभी कांग्रेस का गढ़ रहे मारवाड़ में पिछले चुनाव में बीजेपी ने 39 सीट जीत कर इस गढ़ को ढहा दिया. कांग्रेस के खाते में तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सीट समेत महज तीन सीट आई जबकि एक सीट पर निर्दलीय ने कब्जा जमाया.
बाड़मेर जिले की बात करें तो यह जैसलमेर के बाद राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. जिले की सात विधानसभा-शिव, बाड़मेर, बायतु, पचपदरा, सिवाना, गुड़ामलानी और चौहटन सीटों में बाड़मेर छोड़कर सभी 6 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. गुड़मलानी विधानसभा क्षेत्र संख्या 139 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 362405 जिसका 98.2 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 1.8 हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 15.55 फीसदी अनुसूचित जाति और 5.25 अनुसूचित जनजाति हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 85.87 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 72.47 फीसदी मतदान हुआ था.
2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लाडूराम ने दो बार से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी को 33155 वोटों से पराजित किया. बीजेपी के लाडू राम को 91619 और कांग्रेस के हेमाराम चौधरी को 58464 वोट मिले थे.
साल 2008 के विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करते हुए कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने बीजेपी के लाडूराम को 9277 मतों से शिकस्त दी. कांग्रेस के हेमाराम चौधरी को 62166 और बीजेपी के लाडूराम को 52889 वोट मिले थे.
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.