scorecardresearch
 

Rajasthan Election Result 2018: छबड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रताप सिंह जीते

राजस्थान की जनता ने राज्य में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन का जनादेश दिया है. बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर पर सवार कांग्रेस पार्टी की सत्ता में एक बार फिर वापसी हुई है.

Advertisement
X
गूगल मैप
गूगल मैप

राजस्थान विधानसभा चुनाव में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन का जनादेश आया है. बारां जिले की छबड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने कांग्रेस के करण सिंह राठौड़ को 4731 मतों से पराजित किया. बीजेपी के प्रताप सिंह सिंघवी को 76475 और कांग्रेस के करण सिंह राठौड़ को 71744 वोट मिले.

हाड़ौती क्षेत्र की बात करें तो यह राजस्थान का वो इलाका है, जो हमेशा से भाजपा का गढ़ रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में हाड़ौती के कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले की 17 सीटों में से कांग्रेस को महज एक सीट पर संतोष करना पड़ा.

बारां जिले की चार विधानसभा- अंता, किशनगंज, छबड़ा और बारां-अटरू सीट पर बीजेपी का कब्जा है. छबड़ा-छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र संख्या 196 की बात करें तो यह सामान्य सीट होने के साथ-साथ बीजेपी का गढ़ है. पूर्व उप राष्ट्रपति और राजस्थान के पू्र्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत इस सीट का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2011 की जनगणना के अनुसार छबड़ा की जनसंख्या 323315 है जिसका 84.19 प्रतिशत हिस्सा शहरी और 15.81 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण है. वहीं कुल आबादी का 22.59 फीसदी अनुसूचित जनजाति और 15.29 फीसदी अनुसूचित जनजाति हैं. 2013 के विधानसभा चुनाव में यहां पर 81.46 फीसदी और 2014 लोकसभा चुनाव में 67.35 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रताप सिंह सिंघवी ने नेशनल पिपुल्स पार्टी के मानसिंह धनोरिया को 61385 वोटों के भारी अंतर से पराजित किया. वहीं कांग्रेस के प्रकाशचंद नागर 25350 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहें. बीजेपी के प्रताप सिंह सिंघवी को 88193 और NPP के मानसिंह धनोरिया को 26808 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के करण सिंह राठौड़ ने बीजेपी विधायक प्रताप सिंह सिंघवी को 6948 वोटों से शिकस्त दी. कांग्रेस के करण सिंह राठौड़ को 58771 और बीजेपी के प्रताप सिंह सिंघवी को 51823 वोट मिले थें.

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement