scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: मंडल में बड़े अंतर से हारी थी कांग्रेस क्या लेगी बदला?

राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं, साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 163 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई. बसपा को 3, NPP को 4, NUZP को 2 सीटें मिली थीं. जबकि 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.

Advertisement
X
गूगल मैप
गूगल मैप

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार की उपलब्धियों का तमगा लेकर पूरे प्रदेश में गौरव यात्रा निकाल रहीं हैं. तो वहीं कांग्रेस संकल्प रैली और मेरा बूथ, सबसे मजबूत जैसे अभियान के माध्यम से सरकार की नाकामियों को उजागर करने में जुटी हैं.

भीलवाड़ा जिले में कुल 7 विधानसभा सीट-आसींद, मांडल, सहाड़ा, भीलवाड़ा , शाहपुरा, जहाजपुर, और  मांडलगढ़  हैं. जिसमें जहाजपुर और मांडलगढ़ सीट पर कांग्रेस और बाकी की सभी 5 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.  

भीलवाड़ा जिले की मंडल विधानसभा क्षेत्र संख्या 178 की बात करें तो यह सामान्य सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार मंडल विधानसभा की जनसंख्या 343678 है और यह पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है. 2017 की वोटर लिस्ट के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 212379 है और 269 पोलिंग बूथ हैं. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 77.72 फीसदी मतदान हुआ था और लोकसभा चुनाव में 62.68 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कालूलाल गुर्जर ने कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 41434 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. बीजेपी के कालूलाल गुर्जर को 91813 और कांग्रेस के रामपाल शर्मा को 50379 वोट मिले थें.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के रामलाल ने बीजेपी विधायक कालूलाल गुर्जर को 2316 वोटों से शिकस्त दी. कांग्रेस के रामलाल को 58696 और बीजेपी के कालूलाल गुर्जर को 56380 वोट मिले थें.

Advertisement
Advertisement