राजस्थान में विधानसभा चुनाव में इस बात को लेकर सस्पेंस बरकार है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री कौन होगा. ऐसे में कांग्रेस के संगठन महसचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक सवाल का चौंकाने वाला जवाब दिया. गहलोत ने कहा 'कौन बनेगा करोड़पति में पहले से पता चलता है कि करोड़पति कौन बनने वाला है.
दरअसल बुधवार को बीजेपी के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र और बीजेपी विधायक मानवेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता के दौरान अशोक गहलोत से सवाल पूछा गया कि 'राजस्थान में चुनाव नजदीक है, ऐसे में कौन बनेगा मुख्यमंत्री?' इसके जवाब में कांग्रेस के संगठन महासचिव ने कहा 'कौन बनेगा करोड़पति में पहले से पता चलता है कि करोड़पति कौन बनने वाला है?'
गहलोत के इस जवाब में मंच पर बैठे सचिन पायलट भी हंस पड़े. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'इसे बोलते हैं धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट.'
गौरतलब है कि लंबे समय से बीजेपी से नाराज चल रहे बाड़मेर के शिव विधानसभा से विधायक मानवेंद्र सिंह बुधवार को 10 बड़े जाट नेताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. पिछले महीने हुई बाड़मेर के पचपदरा की स्वाभिमान रैली में मानवेंद्र सिंह ने 'एक ही भूल कमल का फूल' कहकर बीजेपी छोड़ दी थी. मानवेंद्र सिंह के साथ महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक आशीष देशमुख ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.बता दें कि राजस्थान की सभी 200 सीटों पर सात दिसंबर को मतदान होना है. और कांग्रेस ने इस बार किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.