scorecardresearch
 

राजस्थान चुनाव: धारियावाड़ सीट पर बीजेपी जीती

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ विधानसभी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी गोटम लाल जीत गए हैं. उन्होंने 23842 वोटों से कांग्रेस के नागराज मीणा को हरा दिया है. गोतम को 96457 और नागराज को 72615 वोट मिले.

Advertisement
X
गूगल मैप
गूगल मैप

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ विधानसभी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी गोटम लाल जीत गए हैं. उन्होंने 23842 वोटों से कांग्रेस के नागराज मीणा को हरा दिया है. गोतम को 96457 और नागराज को 72615 वोट मिले.

ऐतिहासिक दृष्टिकोण से प्रतापगढ़ जिले की बात करें तो मध्यकालीन भारत में यहां के सूर्यवंशी राजपूत राजपरिवार मेवाड़ के गुहिल वंश की सिसोदिया शाखा से सम्बद्ध रहा है. महाराणा कुम्भा, चित्तौडगढ़ और महाराणा प्रताप भी इसी वंश के प्रतापी शासक थे. महाराणा सूरजमल ने देवगढ़ (या देवलिया) ग्राम में अपना स्थाई ठिकाना बनाते हुए नए राज्य का विस्तार किया. बाद में सूरजमल के वंशज महारावत प्रतापसिंह ने देवगढ़ से थोड़ी दूर, एक नया नगर 'प्रतापगढ़' बसाया.

प्रतापगढ़ जिले की धारियावाड़ विधानसभा क्षेत्र संख्या 157 की बात करें तो यह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल आबादी 374027 है. जिसका 96.96 फीसदी हिस्सा ग्रामीण और 3.04 फीसदी हिस्सा शहरी है. वहीं कुल आबादी का 78.78 फीसदी अनुसूचित जनजाति और 3.38 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति है. 2013 के विधानसभा चुनाव में धारियावाड़ सीट पर 79.4 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2014 लोकसभा चुनाव में यहां 66.89 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोटम लाल ने कांग्रेस विधायक नागराज मीणा को 7174 मतों से पराजित किया. बीजेपी के गोटम लाल को 65954 वोट और कांग्रेस के नागराज मीणा को 58780 वोट मिले थे.

2008 विधानसभा चुनाव का परिणाम

साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नागराज मीणा ने बीजेपी के गोटम लाल को 17672 मतो से शिकस्त दी. कांग्रेस के नागराज मीणा को 66147 और बीजेपी के गोटम लाल को 48475 वोट मिले थे.     

To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement