राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. पिछले 25 वर्षों का रिकॉर्ड कायम रखते हुए इस बार का जनादेश भी सत्ता परिवर्तन का रहा. डूंगरपुर जिले की आसपुर विधानसभा से बीजेपी के गोपीचंद मीणा ने भारतीय ट्राईबल पार्टी के उमेश को 5330 मतों से पराजित किया है. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राईया मीणा तीसरे स्थान पर रहीं.
बीजेपी के गोपीचंद मीणा को 57062, भारतीय ट्राईबल पार्टी के उमेश को 51732 और कांग्रेस की राईया मीणा को 42185 वोट मिलें
राजस्थान की राजनीति में मेवाड़-वागड़ क्षेत्र का अहम स्थान है. डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और उदयपुर का कुछ क्षेत्र वागड़ कहलाता है. डूंगरपुर जिले की आसपुर विधानसभा की बात करें तो क्षेत्र यह उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाला अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल आबादी 341140 है और यह पूरा क्षेत्र ग्रामीण है.
Election Results 2018 Live Updates: आज फैसले का दिन, 5 राज्यों के पल पल की जानकारी
आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिला की आसपुर विधानसभा सीट में कुल आबादी का 63.07 फीसदी अनुसूचित जनजाति और 4.08 फीसदी अनुसूचित जाति की जनसंख्या है. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में आसपुर विधानसभा में 66.7 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 58.52 फीसदी मतदान हुआ था.
Rajasthan Election Result 2018: कांग्रेस ने मारी बाजी, रुझानों में बहुमत
2013 विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोपीचंद मीणा ने कांग्रेस के तीन बार से विधायक राईया मीणा को 10504 मतों से पराजित किया. बीजेपी के गोपी चंद मीणा को 69236 और कांग्रेस के राईया मीणा को 58732 वोट मिले थे.
साल 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक राईया मीणा ने बीजेपी की प्रकृति खराड़ी को 14547 मतों से शिकस्त दी. प्रकृति खराड़ी फिलहाल मौजूदा वसुंधरा सरकार में राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष हैं. कांग्रेस के राईया मीणा को 2008 विधानसभा चुनाव में 59159 और बीजेपी की प्रकृति खराड़ी को 44612 वोट मिले थे.
To get latest update about Rajasthan elections SMS RJ to 52424 from your mobile . Standard SMS Charges Applicable.