scorecardresearch
 

BJP मंत्री का बयान: हिंदू हो तो हमें वोट दो, मुस्लिम हो तो कांग्रेस को

श्रम और नियोजन मंत्री का टिकट फाइनल होने के बाद मंत्री ने बहरोड़ के करीब दर्जन भर गांव का दौरा किया. उसी दौरान दुघेडा गांव में मंत्री के प्रोग्राम को कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी को कवरेज करने से रोका गया. साथ ही कैमरा बंद कराया गया. यह सब श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉक्टर जसवंत यादव के इशारों पर हुआ जो की वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है.

Advertisement
X
श्रम मंत्री जसवंत यादव (फाइल)
श्रम मंत्री जसवंत यादव (फाइल)

राजस्थान के अलवर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और राज्य के श्रम और नियोजन मंत्री डॉक्टर जसवंत यादव का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमे वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हिंदू हो तो वोट मुझे देना और मुस्लिम हो तो कांग्रेस प्रत्यासी कर्ण सिंह को वोट देना.

आचार संहिता का उल्लंघन

वीडियो में बीजेपी प्रत्याशी के सामने ही आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. जसवंत यादव के सामने उनके समर्थक देवेंद्र यादव ने मंच से कहा कि आप जिनती भी गाड़ी लेकर आए नामंकन दाखिल करने के लिए सबका किराया वे देंगे  और किसी से घबराने की जरुरत नही है.

मीडियाकर्मी को कवरेज करने से रोका

जसवंत यादव का टिकट फाइनल होने के बाद मंत्री ने बहरोड़ के करीब दर्जन भर गांव का दौरा किया. उसी दौरान दुघेडा गांव में मंत्री के प्रोग्राम को कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी को कवरेज करने से रोका गया. साथ ही कैमरा बंद कराया गया. यह सब जसवंत यादव के इशारों पर हुआ जो की वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है.

Advertisement

हिंदू हो तो मुझे वोट देना, मुस्लिम हो तो कांग्रेस को

ढूंडारीया गांव में पहुंचे जसवंत यादव ने कहा कि मेवात के गांवों में गया था. मेव समाज के लोगों ने कहा कि आपको वोट दे देंगे लेकिन बीजेपी को वोट नही देंगे. बीजेपी तो हिंदुओ की पार्टी है. तो उन्होंने कहा कि अगर आप हिंदू हो तो मुझे वोट देना, मुसलमान हो तो डॉक्टर करण सिंह को देना. ये गांव से लेकर जिले भर में चर्चा का विषय बना रहा .

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

इस वी़डियो के सामने आने के बाद कांग्रेस चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग कर रही है जबकि मंत्री जी बचते फिर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement