scorecardresearch
 

31 अक्टूबर से शुरू होगा विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला

राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
X
पुष्कर मेले का एक दृश्य
पुष्कर मेले का एक दृश्य

राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. पर्यटन विभाग और पुष्कर मेला विकास समिति की ओर से आयोजित इस मेले में आने वाले आगंतुक और पर्यटक देश के सबसे बड़े पशु मेले का भी आंनद ले सकेंगे. मेले के दौरान सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रम भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

अजमेर के पर्यटन अधिकारी एच एल शर्मा ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस मेले के लिए एक विस्तृत कार्यक्रम बनाया गया है. इसमें कई प्रतियोगिताएं, ग्रामीण खेलकूद गतिविधियां, पशु प्रदर्शनियां, ऊंट सज्जा शो और घोड़ा नृत्य प्रमुख रूप से शामिल होंगे.

उन्होंने बताया कि इन मेले के दौरान पर्यटकों के लिए कला व शिल्प बाजार, महा-आरती और दीपदान समारोह भी आयोजित किए जाएंगे.

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, पुष्कर मेला कार्तिक माह की अष्टमी व चंद्र कैलेंडर के आठवें दिन शुरू होता है जो पूर्णिमा तक चलता है. इस मेले के शुरुआती तीन-चार दिनों में ऊंट और पशु व्यापार पूरे चरम पर होता है. इनके बाद के दिनों में धार्मिक गतिविधियां प्रमुख रहती हैं. इस दौरान यहां आने वाले भक्त पवित्र सरोवर में स्नान करते हैं जिसकी काफी धार्मिक महत्ता है.

Advertisement
Advertisement