scorecardresearch
 

राजस्थान: शिवसेना ने किया पाकिस्तान के खो-खो प्रतिनिधिमंडल के पुष्कर दौरे का विरोध

शिवसेना ने पाकिस्तान के खो-खो प्रतिनिधिमंडल के पुष्कर के प्रस्तावित दौरे का विरोध किया गया है. शिवसेना का कहना है कि भारत में अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले के बाद जश्न मनाया गया जबकि पाकिस्तान इसका विरोध कर रहा है.

Advertisement
X
शिवसेना ने किया विरोध (सांकेतिक फोटो)
शिवसेना ने किया विरोध (सांकेतिक फोटो)

राजस्थान के झुंझुनू में सोमवार को पाकिस्तान के खो-खो प्रतिनिधिमंडल के पुष्कर प्रस्तावित दौरे को लेकर विरोध हुआ. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल के दौरे के विरोध में झुंझुनू के कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने झुंझुनू के जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें पाकिस्तान के खो-खो प्रतिनिधिमंडल के पुष्कर के प्रस्तावित दौरे का विरोध किया गया. शिवसेना का कहना है कि भारत में अनुच्छेद 370 पर सरकार के फैसले के बाद जश्न मनाया गया जबकि पाकिस्तान इसका विरोध कर रहा है.

झुंझुनू के जिला अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद जहां केंद्र सरकार के समर्थन में पूरा देश है, वहीं पाकिस्तान इसका विरोध कर रहा है. शिवसेना ने चेतावनी दी कि अगर पुष्कर में पाकिस्तानी खो खो प्रतिनिधिमंडल के आने पर रोक नहीं लगाई गई तो इसका विरोध करेगी.

Advertisement

बता दें कि अजमेर शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने भी जिलाधीश को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर कहा कि अगर राजस्थान खो खो संघ द्वारा पुष्कर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को बुलाया गया तो शिवसेना विरोध करेगी. ज्ञापन देने वालों में पूर्व प्रदेश सचिव मुन्ना लाल शर्मा, जिला प्रमुख नरेंद्र सिंह राजावत, संतोष सिंह राठौड़, गिरीश शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement