
निरंजन कुमार आर्य को राजस्थान का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. निरंजन कुमार अब तक अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त आबकारी एवं कराधान विभाग पर पर कार्यरत थे. निरंजन कुमार आर्य अनुसूचित जाति से आने वाले राज्य के पहले मुख्य सचिव हैं.
निरंजन कुमार आर्य की मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति के साथ ही 20 अन्य आईएएस अफसरों के तबादले भी किए गए हैं. वीनू गुप्ता, डॉ. सुबोध अग्रवाल, राजेश्वर सिंह, अखिल अरोड़ा, शिखर अग्रवाल, आनंदि कुमार, अजिताभ शर्मा, दिनेश कुमार, राजेश कुमार यादव, नवीन महाजन, टी रविकांत, मंजू राज्यपाल, नवीन जैन, डॉ. पृथ्वी राज, सिद्धार्थ महाजन, डॉ. वीना प्रधान, डॉ. राजेश शर्मा, आरुषी अजेय मलिक, डॉ. ओम प्रकाश, यज्ञमित्र सिंह देव इन सभी के तबादले को लेकर 31 अक्टूबर को एक पत्र जारी किया गया है.

इससे पहले अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह में राजस्थान सरकार ने 11 आईएएस और पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए थे. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अपर्णा अरोड़ा को अल्पसंख्यक मामले विभाग से हटाकर प्रमुख शासन सचिव (स्कूल शिक्षा व भाषा) पद पर, रोली सिंह को प्रमुख शासन सचिव (कार्मिक विभाग) से हटाकर प्रमुख आवासीय आयुक्त नयी दिल्ली के पद पर तैनात किया गया था.
इसी तरह आईएएस हेमंत कुमार गेरा को कार्मिक विभाग में प्रमुख शासन सचिव जबकि पी रमेश को उदयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया. डूंगरपुर जहां हाल ही में युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया था, वहां के जिला कलेक्टर कानाराम को हटाकर जयपुर में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी) के पद पर तैनात किया गया है. सुरेश कुमार ओला डूंगरपुर के नये जिला कलेक्टर नियुक्त किए गए थे.
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी राजीव कुमार दासोत को महानिदेशक (गृह रक्षा) से हटाकर महानिदेशक (जेल) बनाया गया. वहीं आईपीएस बीएल सोनी को महानिदेशक (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) बनाया गया है. जय यादव को डूंगरपुर के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर उनकी जगह कालूराम रावत को तैनात किया गया है.