scorecardresearch
 

पाकिस्तानी बाज के शरीर में मिली माइक्रो चिप, जासूसी का अंदेशा

चिप वाले बाज का एक्स-रे 'आजतक' के पास है. पाकिस्तानी बाज के शरीर से माइक्रोचिप मिली है. सुरक्षा में सेंध वाले जासूसी बाज से सुरक्षा एजेंसियों सतर्क हो गई हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तानी बाज के शरीर में मिली माइक्रो चिप
पाकिस्तानी बाज के शरीर में मिली माइक्रो चिप

भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तानी बाज को पकड़ा गया जिसे तीन दिन पहले राजस्थान के बीकानेर के जू में लाया गया था. सुरक्षा एजेंसियों ने जब बाज का एक्स-रे करवाया तो बाज के शरीर के अंदर माइक्रो चिप मिली जिसने सभी को सकते में डाल दिया है. अब बाज का ऑपरेशन कर चिप निकाली जाएगी जिसके साथ ही पाकिस्तानी बाज कई राज भी उगल सकता है.

चिप वाले बाज का एक्स-रे 'आजतक' के पास है. पाकिस्तानी बाज के शरीर से माइक्रोचिप मिली है. सुरक्षा में सेंध वाले जासूसी बाज से सुरक्षा एजेंसियों सतर्क हो गई हैं. बीकानेर संभाग के केसरीसिंहपुर इलाके में पकड़े गये प्रशिक्षित बाज को अधिकारियों ने बीकानेर स्थित जन्तुआलय में लाया था.

गौरतलब है कि ये बाज भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक पकड़ा गया था. इस पर एक एंटिना व तीन छल्ले लगे हुए थे. सुरक्षा में सेंध से जुड़े होने के चलते इसे बीकानेर जू लाया गया. सुरक्षा अधिकारियों ने बीकानेर में बाज का एक्स-रे करवाया जिसमें मिली माइक्रो चिप ने सभी को चौंका दिया. डॉक्टर से मिली जानकारी के अनुसार ये चिप धातुनूमा चीज है.

Advertisement

अब एक्स-रे के बाद चिप को निकालने के लिए बाज का ऑपरेशन किया जाएगा. फिलहाल इस प्रक्रिया के लिए कागजी कार्यवाही की जा रही है. ऑपरेशन के लिए डॉक्टर की टीम बनाई गई है.

गौरतलब है कि सीमावर्ती गांव में पकड़े गए इस बाज की पूंछ पर एक एंटीना और पैरों में छल्ले थे जिनपर UAE अंकित था. इन छल्लों पर कतर व यूएई के दो मोबाइल नंबर भी लिखे हुए हैं, जिससे संदेह है कि यह बाज पाकिस्तान की ओर से जासूसी करने के लिए यहां भेजा गया था.

बीते शनिवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने इसे अपने कब्जे में लेकर इसकी जांच पड़ताल की और छल्ले व एंटीना को उतारकर वन विभाग बीकानेर के सुपुर्द कर दिया था.

Advertisement
Advertisement