scorecardresearch
 

आसाराम मामले में जोधपुर हाईकोर्ट में सुनवाई सुनवाई टली, अगली तारीख 8 मार्च

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में आज आसाराम मामले में सुनवाई हुई. नाबालिग से बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम की सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई हुई.

Advertisement
X
राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई
राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोधपुर हाईकोर्ट में दो बड़े मामले पर सुनवाई
  • आसाराम मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई टली
  • लैंड विवाद में वाड्रा के मामले पर सुनवाई होनी है

राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में आज आसाराम मामले में सुनवाई हुई. नाबालिग से बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे आसाराम की सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई हुई.

न्यायाधीश संदीप मेहता की खंडपीठ में सुनवाई हुई. आसाराम की ओर से वकील को मुंबई से आना था लेकिन वह नहीं पहुंचे. ऐसे में वकीलों ने सुनवाई टालने का अनुरोध किया. अब 8 मार्च को अपील पर सुनवाई होगी. आसाराम को एससी एसटी कोर्ट ने सजा सुनाई थी. कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

वहीं दूसरा मामला बीकानेर लैंड विवाद में रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की ED की याचिका से जुड़ा है. जिस पर सुनवाई होनी है. राजस्थान के जोधपुर हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई होगी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से हाईकोर्ट में पेश अर्जी पर सुनवाई होनी है. ईडी ने वाड्रा और अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की ईडी ने इजाजत मांगी है.

29 जनवरी को टल गई थी सुनवाई

Advertisement

जोधपुर हाई कोर्ट में जस्टिस पीएस भाटी की अदालत में सुनवाई होगी. रॉबर्ट वाड्रा और महेश नागर की याचिकाओं में अर्जी पेश की गई है. इससे पहले 29 जनवरी को रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी कंपनी स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी और महेश नागर के खिलाफ ईडी की ओर से पेश किए गए दो प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई नहीं हो पाई थी. 

हाईकोर्ट के न्यायाधीश पुष्पेन्द्रसिंह भाटी की अदालत में ईडी की ओर से पेश किए गए प्रार्थना पत्रों पर याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ताओं को अपना जवाब पेश करना था, लेकिन समयाभाव के चलते सुनवाई टल गई थी.  


 

Advertisement
Advertisement