scorecardresearch
 

रेप आरोपी पूर्व IAS बी.बी मोहंती बोला, खाने तक के पैसे नहीं बचे थे इसलिए किया सरेंडर

जनवरी 2014 में मोहंती के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसके मुताबिक उन्होंने एक 22 साल की आईएएस की तैयारी कर रही छात्रा से रेप किया था. छात्रा के मुताबिक मोहंती कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया था.

Advertisement
X
बीबी मोहंती
बीबी मोहंती

राजस्थान के पूर्व आईएएस अधिकारी और बलात्कार के आरोपी बी.बी मोहंती पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. सोमवार देर रात थाने में आकर खुद सरेंडर करने के बाद से मोहंती कुछ नहीं बोल रहा है. मोहंती से ये पूछे जाने पर कि वो इतने समय से कहां था, क्यों भागा और उसने क्यों ये अपराध किया, सवालों पर वो चुप्पी साधे हुए है. मोहंती बार-बार बस यही कह रहा है कि उसके पास खाने तक के लिए पैसे नहीं बचे थे इसलिए वो वापिस आया है.

जनवरी 2014 में मोहंती के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसके मुताबिक उन्होंने एक 22 साल की आईएएस की तैयारी कर रही छात्रा से रेप किया था. छात्रा के मुताबिक मोहंती कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया था. कोर्ट से भगोड़ा घोषित किए गए बी.बी मोहंती के सरेंडर के पीछे की मुख्य वजह उनकी आर्थिक तंगी को माना जा रहा है.

Advertisement

अब तक फरार चल रहे मोहंती को पुलिस द्वारा पकड़े नहीं जाने को लेकर हाईकोर्ट नाराजगी जता चुका है. कोर्ट ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करते हुए मोहंती के बैंक अकाउंट बंद करने के आदेश दिए थे. मोहंती के पास जयपुर में फ्लैट और मकान हैं जिन्हें पुलिस ने सील किया हुआ है. मोहंती अतिरिक्त मुख्य सचिव की रैंक के अधिकारी थे जो 1977 बैच के राजस्थान कैडर के अधिकारी थे.

उड़ीसा के रहने वाले बी.बी मोहंती पर जयपुर पुलिस ने पांच हजार का इनाम भी रखा था. मोहंती पर यूपी की रहने वाली एक 22 साल की एमबीए छात्रा से सिविल सेवा परीक्षा (IAS) की तैयारी के बहाने 2013 में स्वेज फार्म स्थित अपने फ्लैट में कई बार रेप करने का आरोप है.

इस मामले में जनवरी 2014 में मोहंती पर कोर्ट में इस्तगासे के जरिए मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज कराने के बाद से ही बी.बी मोहंती फरार था जिसकी वजह से राजस्थान सरकार ने भी 2014 फरवरी में उन्हें निलंबित कर दिया था.

Advertisement
Advertisement