scorecardresearch
 

राष्ट्रगान ना गाने पर PAK भेजने के बयान से पलटे जयपुर के मेयर

जयपुर नगर निगम में राष्ट्रगान नहीं गाने वालों को पाकिस्तान भेजने की बात कहने वाले मेयर अशोक लाहोटी अब अपने बयान से पलट गए हैं.

Advertisement
X
जयपुर नगर निगम के मेयर अशोक लाहोटी
जयपुर नगर निगम के मेयर अशोक लाहोटी

जयपुर नगर निगम में राष्ट्रगान नहीं गाने वालों को पाकिस्तान भेजने के बयान देने वाले जयपुर नगर निगम के मेयर अशोक लाहोटी शाम होते-होते पलट गए. लोहाटी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

'आज तक' के सवाल के जवाब में ही मेयर ने पाकिस्तान भेजने की बात कही थी. मेयर को 'आज तक' ने चार बार उनके बयान दिखाए, मगर मेयर साहब को मानो पाकिस्तान शब्द से ही खौफ हो गया हो.

साथ ही जब मेयर अशोक लाहोटी से ये पूछा गया कि क्या निगम में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत जारी रहेगा, तो मेयर ने कहा कि कल किसने देखा है. मेयर साहब ये भी नहीं बता पाए कि सुबह और शाम के बीच ऐसा क्या हुआ जो उनके तेवर ढीले पड़ गए.

दरअसल बताया जाता है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मेयर के पाकिस्तान भेजने की बयानबाजी को लेकर नाराजगी जाहिर की और तमाशा बंद करने को कहा. सूत्रों के मुताबिक जयपुर नगर निगम धीरे-धीरे अपने आदेश पर शुरू राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत बंद करेगी.

Advertisement

बता दें कि राजस्थान के जयपुर नगर निगम ने अपने सभी अधिकारियों को सुबह के वक्त राष्ट्रगान गाने का आदेश जारी किया है. जबकि ड्यूटी खत्म होने के बाद शाम के वक्त राष्ट्रगीत गाने का फरमान जारी किया गया है. इस आदेश को 31 अक्टूबर से लागू भी कर दिया गया.

जयपुर नगर निगम कार्यालय से जारी किए गए आदेश में लिखा गया, 'नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम, सामूहिकता की भावना जगाने और काम के लिए अच्छा माहौल बनाने के लिए लिए निगम नई पहल शुरू करने जा रहा है. नगर निगम मुख्यालय पर स्पीकर के साथ सभी को राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाना होगा'.

Advertisement
Advertisement