जयपुर नगर निगम में राष्ट्रगान नहीं गाने वालों को पाकिस्तान भेजने के बयान देने वाले जयपुर नगर निगम के मेयर अशोक लाहोटी शाम होते-होते पलट गए. लोहाटी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.
'आज तक' के सवाल के जवाब में ही मेयर ने पाकिस्तान भेजने की बात कही थी. मेयर को 'आज तक' ने चार बार उनके बयान दिखाए, मगर मेयर साहब को मानो पाकिस्तान शब्द से ही खौफ हो गया हो.
साथ ही जब मेयर अशोक लाहोटी से ये पूछा गया कि क्या निगम में राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत जारी रहेगा, तो मेयर ने कहा कि कल किसने देखा है. मेयर साहब ये भी नहीं बता पाए कि सुबह और शाम के बीच ऐसा क्या हुआ जो उनके तेवर ढीले पड़ गए.
दरअसल बताया जाता है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने मेयर के पाकिस्तान भेजने की बयानबाजी को लेकर नाराजगी जाहिर की और तमाशा बंद करने को कहा. सूत्रों के मुताबिक जयपुर नगर निगम धीरे-धीरे अपने आदेश पर शुरू राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत बंद करेगी.
बता दें कि राजस्थान के जयपुर नगर निगम ने अपने सभी अधिकारियों को सुबह के वक्त राष्ट्रगान गाने का आदेश जारी किया है. जबकि ड्यूटी खत्म होने के बाद शाम के वक्त राष्ट्रगीत गाने का फरमान जारी किया गया है. इस आदेश को 31 अक्टूबर से लागू भी कर दिया गया.
जयपुर नगर निगम कार्यालय से जारी किए गए आदेश में लिखा गया, 'नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों में देशभक्ति, राष्ट्रप्रेम, सामूहिकता की भावना जगाने और काम के लिए अच्छा माहौल बनाने के लिए लिए निगम नई पहल शुरू करने जा रहा है. नगर निगम मुख्यालय पर स्पीकर के साथ सभी को राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाना होगा'.