scorecardresearch
 

शराब के नशे में शख्स ने 4 को कुचला, घायलों ने पुलिस और अस्पताल पर लगाए आरोप

शराब के नशे में युवक ने फूटपाथ पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया. इसमें दो की मौत हो गई वहीं गंभीर घायल हैं. हादसे के बाद घायलों ने पुलिस और अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement
X
आरोपी ड्राइवर
आरोपी ड्राइवर

जयपुर में शराब के नशे में 4 लोगों को गाड़ी के नीचे कुचल देने के मामले में पुलिस प्रशासन और अस्पताल का अमानवीय रवैया सामने आया है. गाड़ी के नीचे दबकर 2 लोग की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. राजस्थान के दौसा निवासी जगमोहन मीणा और साजिद खान की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई. जबकि नानूराम बैरवा और सीताराम यादव घायल हो गए थे.

सीताराम यादव ने आज आरोप लगाया कि उनकी हालत गंभीर है, उसके बावजूद डॉक्टर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर भेज दिया है. सीताराम यादव मध्य प्रदेश का रहने वाला है और इसका यहां कोई नहीं रहता है. कभी रिक्शा चलाकर तो कभी मजदूरी करके पेट पालने वाले सीताराम यादव ने दर्द से कराहते हुए अपना घाव दिखाते हुए बताया कि अस्पताल वालों ने कहा कि अब तुम ठीक हो गए हो अब यहां से जाओ. तुम्हारा मरहम पट्टी कर दिया है.

Advertisement

जबकि उनके साथ ही घायल होने वाले नानूराम को अभी अस्पताल में रखा है क्योंकि नानूराम के दोनों पांव टूट गए हैं और वह अस्पताल से बाहर चलकर नहीं निकल सकते हैं. सीताराम यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मामले के 2 दिन हो गए लेकिन पुलिस ने अब तक उनसे पूछताछ के लिए संपर्क नहीं किया है. सीताराम यादव के साथी संजय ने कहा कि सरकार की तरफ से या फिर आरोपी की तरफ से मुआवजे तक की बात नहीं कही गई है. रोज कमाकर रोज खाने वाले मजदूर हैं. अब बताइए कि दवाई का खर्चा कौन उठाएगा और खाना कौन खिलाएगा.

जाहिर सी बात है कि पुलिस आरोपी को उसके रसूख की वजह से बचाना चाहती है. सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा विभाग के इंचार्ज गिरधर गोयल ने बताया कि हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं था. हमने कहा कि आप घर जाकर बेड रेस्ट कर सकते हैं, अगर उन्हें लगता है कि वह ज्यादा बीमार हैं तो वापस अस्पताल में आए. हम उन्हें भर्ती कर लेंगे. मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान विश्वविद्यालय में चुनाव होने की वजह से वह मामले की जांच करने के लिए घायलों के बयान और मौका मुआयना नहीं करा पाए हैं. लेकिन जांच की जा रही है.

Advertisement

उधर, आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां 3 सितंबर तक के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. गौरतलब है कि आरोपी करौली के बीजेपी नेता बद्रीनारायण मीणा का बेटा है और खुद भी राजनीति के साथ-साथ प्रॉपर्टी का व्यवसाय करता है. शराब के नशे में शराब पार्टी के बाद फार्म हाउस लौटते वक्त फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दिया था.

Advertisement
Advertisement