बाड़मेर जिले के ग्रामीणों को जल्द ही आरओ का फिल्टर्ड मीठा पानी मिलेगा. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के 160 गांवों में यह मीठा पानी 10 पैसे प्रति लीटर की दर से खरीदा जा सकेगा.
अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता बाड़मेर बी. एल. जाटोल ने बताया कि आगामी मार्च 2015 तक सभी 160 आरओ संयंत्र काम करना शुरू कर देंगे. इससे लाखों ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले के 36 गांवों में आरओ संयंत्र लग चुके हैं.
जगह का चयन गांवों में मौजूद पानी की गुणवता और पानी में मौजूद रसायनिक तत्वों के आधार पर किया गया है. निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा पानी को घर-घर पहुंचाने का काम भी किया जायेगा.
आईईसी कंसल्टेंट, सीसीडीयू बाड़मेर अशोक सिंह राह पुरोहित ने बताया कि जिले के जिन 160 गांवों में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत आरओ संयंत्र लगाये जा रहे हैं. इन गांवों में हर नागरिक इस योजना का लाभ उठाये इसके लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. विभिन्न जन जागृति माध्यमों से हर किसी को इस योजना और इसके महत्व के बारे में बताया जा रहा है.