scorecardresearch
 

13 साल के बाद राजस्थान को मिली दूसरी महिला मुख्य सचिव, उषा शर्मा आज ग्रहण करेंगी पद

Usha sharma New chief secretary: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की सिफ़ारिश पर केंद्र सरकार ने उषा को राजस्थान में नया पद ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया है. उषा शर्मा सोमवार को कार्यमुक्त होकर जयपुर आएंगी और नए पद का कार्यग्रहण करेगी.

Advertisement
X
chief secretary of Rajasthan
chief secretary of Rajasthan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 13 साल बाद राजस्थान को मिली दूसरी महिला मुख्य सचिव
  • उषा शर्मा क़रीब 10 साल बाद राजस्थान लौट रही हैं

Rajasthan New chief secretary: राजस्थान की नई मुख्य सचिव भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी उषा शर्मा होंगी. उषा आज यानी सोमवार 31 जनवरी को अपना नया पद ग्रहण करेंगी. उषा शर्मा क़रीब 10 साल बाद राजस्थान लौट रही हैं. 1985 बैच की आईएएस अधिकारी उषा शर्मा केंद्र में खेल एवं युवा मामले की सचिव रह चुकी हैं. वर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य का कार्यकाल सोमवार दोपहर बाद समाप्त होगा. ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग का चेयरमैन बनाया जा सकता है. वहीं उनकी पत्नी संगीता आर्य फिलहाल आयोग में सदस्य हैं. आयोग के चेयरमैन का पद लंबे समय से ख़ाली चल रहा है.

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की सिफ़ारिश पर केंद्र सरकार ने उषा को राजस्थान में नया पद ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया है. उषा शर्मा सोमवार को कार्यमुक्त होकर जयपुर आएंगी और नए पद का कार्यग्रहण करेगी. उन्हें शर्मा को राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड अध्यक्ष का अतिरिक्त चार्ज भी सौंपा गया है. हालांकि फिलहाल कार्मिक विभाग ने उनकी मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति सम्बंधित आदेश जारी नहीं किए हैं. 

राजस्थान में करीब 13 साल बाद फिर से कोई महिला मुख्य सचिव बनने जा रही है. इससे पहले 2009 में अशोक गहलोत के कार्यकाल में ही महिला अधिकारी ख़ुशाल सिंह को मुख्य सचिव बनाया गया था. राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी उषा शर्मा फ़िलहाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थी. इनके पति विधिक नियामक बोर्ड के अध्यक्ष हैं.

उषा शर्मा की सेवाएं राजस्थान सरकार को लौटाने और मुख्य सचिव बनने की चर्चाएं पहले ही तेज हो गई थी. वरिष्ठता में शर्मा का नाम दूसरे नंबर पर था. उषा शर्मा इस पद पर डेढ़ साल रहेंगी. वे जून 2023 में रिटायर हो जाएंगी. 

Advertisement

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 15 जून 1989 को अलवर में एसडीएम के तौर पर की थी. इसके बाद ऊषा शर्मा बून्दी और अजमेर में कलेक्टर रहीं. वे क़रीब तीन महीने तक जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त के रूप में भी रही. बाद में उन्होंने उद्योग विभाग में भी आयुक्त पद की ज़िम्मेदारी संभाली. 

2007 में राजस्थान सरकार ने उन्हें राजस्थान पर्यटन निगम का एमडी बनाया. 2012 में उषा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली चली गई. वहाँ पर वह आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में डीजी, केंद्रीय एआरडी में अतिरिक्त सचिव  और पर्यटन मंत्रालय में एडीजी पर्यटन पद पर रह चुकी हैं. साथ ही टूरिज्म डिपार्टमेंट में आयुक्त, सचिव, प्रमुख सचिव का पदभार भी संभाल चुकी हैं.

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement