scorecardresearch
 

कांग्रेस में रार! सचिन पायलट के समर्थन में लगे 'राजस्थान ने देखा है, हम सब ने देखा है' के पोस्टर

यह संगठन पहली बार सामने आया है .BJP में टीम वसुंधरा के नाम से तो वसुंधरा समर्थक काम करते हैं मगर टीम सचिन पायलट पहली बार सामने आया है.

Advertisement
X
सचिन पायलट व अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)
सचिन पायलट व अशोक गहलोत. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के आवास पर लगी होर्डिंग
  • राजस्थान कांग्रेस में सियासी तनानती तेज

राजस्थान में कांग्रेस के अंदर चल रहे सियासी उठापटक के बीच जयपुर में सचिन पायलट के समर्थकों ने पायलट के होर्डिंग्स लगाए हैं. टीम सचिन पायलट की तरफ़ से यह होर्डिंग गांधीनगर में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के आवास पर लगे हैं. होर्डिंग्स में एक रोचक स्लोगन लिखा है कि 'राजस्थान ने देखा है, हम सब ने देखा है'. पायलट के पीसीसी चीफ रहते हुए संघर्ष की फ़ोटो भी होर्डिंग्स में लगाए गए हैं.

निवेदक के तौर पर ,'टीम सचिन पायलट' लिखा गया है. हालांकि यह संगठन पहली बार सामने आया है .BJP में टीम वसुंधरा के नाम से तो वसुंधरा समर्थक काम करते हैं मगर टीम सचिन पायलट पहली बार सामने आया है. होर्डिंग में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ साथ प्रियंका गांधी की भी तस्वीरें दिखाई दे रही है. इस होर्डिंग की चर्चा इसलिए हो रही है कि पिछले साल के जुलाई के सियासी संकट के बाद पहली बार जयपुर में सचिन पायलट के इस तरह से होर्डिंग लगे हैं.

सचिन पायलट के दाता और अलवर दौरे के दौरान गहलोत के साथ रहे विधायक बाबूलाल बैरवा और अमर सिंह जाटव के साथ दौरा करने को लेकर भी कई तरह के सियासी अटकलें लगायी जा रही हैं. माना जा रहा है कि राजस्थान में 23 जून को होने वाले निर्दलीय और बसपा से आए विधायकों के जी-19 ग्रुप के दबाव की राजनीति पहले पायलट गुट भी नरम नहीं दिखना चाहता है. 13 निर्दलीय व 6 बसपा विधायक कांग्रेस में आए हैं. ये लोग जयपुर के अशोका होटल में 23 जून को शाम पांच बजे मिलेंगे और डिनर पर अपनी रणनीति बनाएंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement