
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखकर कहा है कि राज्य में टीकाकरण को लेकर सरकारी इंतजाम बेहतर है और लोग सरकारी अस्पतालों में आकर वैक्सीन लगवाना चाह रहे हैं, ऐसे में निजी अस्पतालों में जो वैक्सीन सरकार बेच रही है उसे खरीदने का अधिकार प्रदेश सरकार को दिया जाए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी में रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार जो भी वैक्सीन खरीदेगी NHM के बैंक अकाउंट में उसका पैसा जमा करा देगी और अपने पास कई निजी अस्पतालों की मांग के अनुसार वैक्सीन लगाने के लिए देगी क्योंकि देखा जा रहा है कि लोगों का निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगाने को लेकर रुझान कम है.
इसे भी क्लिक करें --- EXPLAINER- क्या है डेल्टा प्लस वैरिएंट, एक्सपर्ट इसे क्यों बता रहे संभावित तीसरी लहर की वजह

चिट्ठी में कहा गया है कि वैक्सीन नीति में बदलाव कर 100 फीसदी वैक्सीन राज्य सरकार को ही मुहैया कराई जाए.
राजस्थान के ढाई सौ निजी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है. मगर लोगों की भीड़ सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर ज्यादा रहती है जबकि निजी अस्पतालों में लोगों की रुचि कम है. निजी अस्पतालों में कोरोना की वैक्सीन 1,500 रुपये में लगाई जा रही है, जिसमें 1,250 वैक्सीन की कीमत है और 250 रुपये सर्विस चार्ज लिए जा रहे हैं.
रघु शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को यह भी लिखा है कि सभी राज्यों के बीच जिस तरह से वैक्सीन का आवंटन किया जा रहा है उसके आंकड़े भी राज्यों से साझा किया जाए.