scorecardresearch
 

आईजी ने की कांस्‍टेबल से मारपीट, केस दर्ज

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोजफ ने राजस्थान पुलिस अकादमी के महानिरीक्षक (आईजी) इन्दूभूषण द्वारा अपने सरकारी चालक कांस्टेबल और गार्ड के साथ कथित मारपीट का मामला दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिये है.

Advertisement
X

जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोजफ ने राजस्थान पुलिस अकादमी के महानिरीक्षक (आईजी) इन्दूभूषण द्वारा अपने सरकारी चालक कांस्टेबल और गार्ड के साथ कथित मारपीट का मामला दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिये है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार जयपुर पुलिस लाईन में तैनात आईजी इंदूभूषण घर पर तीन बच्चों को छुड़ाने पहुंचे शास्त्रीनगर एसएचओ और एनजीओ सदस्यों समेत वहां मौजूद सभी सदस्यों पर बरस पड़ें. आईजी साहब का ड्रामा देखने के लिए पूरे मुहल्ले की भीड़ जुट गई थी.

आईजी साहब ने अपने घर पर तैनात पुलिस कांस्टेबल और ड्राईवर की पिटाई कर दी. दोनों कांस्टेबलों की शिकायत पर पुलिस आईजी के घर पर जांच के लिए पहुंची तो एक एनजीओ ने उनके घर पर बालनजदूरी की भी शिकायत कर दी. लेकिन जब एसएचओ उन बच्चियों के लेकर थाने जाने लगा तो आईजी साहब आग-बबूला हो गए.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आईजी इन्दू भूषण के चालक गोपाल और सरकारी क्वार्टर पर तैनात गार्ड गोपाल लाल मीणा ने पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोजफ से

मिलकर महानिरीक्षक द्वारा घरेलू कामकाज करवाने, बेवजह मारपीट करने और अमर्यादित व्यवहार करने की शिकायत देकर मामले की जांच करवाने का अनुरोध

किया था. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आयुक्त ने शास्त्री नगर थाने को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिये है.

Advertisement
Advertisement