बीकानेर क्षेत्र में श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहगनर में दूल्हे के जूते छिपाने की परंपरा को लेकर शुक्रवार रात बारातियों और घरातियों में झगड़ा हो गया और बारात को बिना दुल्हन के बैरंग ही लौटना पड़ा. बारातियों की ओर से किए गए पथराव में दुल्हन पक्ष के कई रिश्तेदार घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
शुक्रवार देर रात करीब 12 बजे श्रीविजयनगर के वार्ड नम्बर 12 में आयोजित शादी समारोह में दहेज के रूप में कार की मांग करने पर युवती ने फेरे लेने से इंकार करते हुए बारात को बैरंग लौटा दिया. इससे पहले, शादी की रस्म अदायगी के दौरान दूल्हे के जूते छिपाने को लेकर बारातियों व दुल्हन पक्ष के लोगों में विवाद हो गया. शादी समारोह में दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई तकरार मारपीट तक जा पहुंची, जिसमें लड़की का चाचा पप्पूराम, उसकी पत्नी बबीता देवी, तेजाराम व सुरेन्द्र घायल हो गए.
हमलावरों ने पप्पूराम की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा दिया. आसपास के लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांत करवाया और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. बारात को दुल्हन के बिना ही लौटना पडा और दोनो पक्षों की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.