एक दूल्हा और 14 दु्ल्हनें, और किसी दुलहन को पता नहीं कि उसकी कोई सौतन भी है. ढाई साल तक गुड्डे-गुड़ियों की तरह शादियों का खेल खेलने वाला मुंबई के पास ठाणे का यह शख्स आख़िर पकड़ा गया.
झूठ की बुनियाद पर की 14 शादियां
ये मामला है मुंबई का. फ़र्ज़ी बातें, फ़र्ज़ी कागज़ात यहां तक कि रिश्तेदार भी फ़र्ज़ी. बस दुलहन असली होती थी. एयर इंडिया में इंजीनियर के पद पर काम करने वाले तुषार वाघमारे पर आरोप है कि उसने झूठ की बुनियाद पर 14 अलग अलग औरतों से शादी की. पुलिस तुषार की 6 बीवियों का पता लगा चुकी है. पुलिस के मुताबिक तुषार ने, मैट्रीमोनियल वेबसाइट्स पर अपना बायोडाटा डाल रखा था जिसमें वो ख़ुद को तलाकशुदा बताता था. साथ में एयर इंडिया की नौकरी और मोटी तनख़्वाह भी.
इंटरनेट के ज़रिए बात पक्की हो जाने पर वो शादी कर लेता था. मंदिर में भी और कोर्ट में भी. गवाह के तौर पर काम आते थे तुषार के कुछ दोस्त. तुषार ने इस बात का ख़ास ख़याल रखा कि उसकी तमाम बीवियां कभी आपस में मिलने ना पाएं. जब नये रिश्ते की बात चलती तो तुषार अपनी मौजूदा बीवी को कहीं भेज दिया करता था.
आखिरी बीवी को हुआ शक
लेकिन इसी चक्कर में वो पकड़ा भी गया. आख़िरी बीवी ने 5 दिन के लिए मायके जाने की इजाज़त मांगी तुषार ने 5 के बदले 10 दिन के लिए उसे मायके जाने को कह दिया. साथ में ये भी कहा कि वो चाहे तो ग़ैरमर्दों से रिश्ते भी बना सकती है. बीवी को शक हो गया. वो तुषार के दूसरे फ्लैट पर गई तो वहां उससे टकरा गई तुषार की एक और दुलहन.
मुंलुंड के नवगर थाने में ये मामला दर्ज हो गया है और पुलिस तुषार की पूरी जनम कुंडली खंगालने में जुट गई है.