scorecardresearch
 

राजस्थान: SOG के एडीजी बोले, अभी तक नहीं हो पाई बागी विधायकों से बात

राजस्थान के सियासी संकट के बीच स्पेशल ऑपरेश ग्रुप भी एक्शन में है. इंडिया टुडे/आजतक ने एसओजी और एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ से टेलीफोन पर खास बातचीत की.

Advertisement
X
सचिन पायलट और अशोक गहलोत (फाइल फोटो- पीटीआई)
सचिन पायलट और अशोक गहलोत (फाइल फोटो- पीटीआई)

  • राजस्थान में सियासी टकराव जारी
  • एसओजी के एडीजी से खास बातचीत

राजस्थान में सियासी टकराव जारी है. कांग्रेस का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गहलोत सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. इस बीच राजस्थान में स्पेशल ऑपरेश ग्रुप (एसओजी) की टीम पूरे मामले में जांच कर रही है. एसओजी के एजीडी का कहना है कि अभी तक किसी भी बागी विधायक से बात नहीं हो पाई है.

राजस्थान के सियासी संकट के बीच स्पेशल ऑपरेश ग्रुप (एसओजी) भी एक्शन में है. इंडिया टुडे/आजतक ने एसओजी और एटीएस के एडीजी अशोक राठौड़ से टेलीफोन पर खास बातचीत की. गहलोत सरकार के खिलाफ कथित साजिश की जांच कर रही एसओजी टीम को अशोक राठौड़ ही नेतृत्व कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: ऑडियो टेप मामले में आरोपियों का वॉयस सैंपल देने से इनकार, कोर्ट सुनाएगी फैसला

Advertisement

एसओजी के टीम फिलहाल जांच के लिए दिल्ली-एनसीआर में है. अशोक राठौड़ ने कहा कि पूरे दिन में वे वहां (वसंत कुंज ग्रैंड होटल) थे और मुझे लगता है कि शाम को उन्हें होटल प्रबंधन से जवाब मिला. होटल प्रबंधन से जो जानकारी मांगी गई थी, उस संबंध में उन्होंने कहा कि कोई भी वहां नहीं रुका है. साथ ही अभी तक किसी भी विधायक के साथ बात नहीं कर पाए हैं.

यह भी पढें: राजस्थान: टेप कांड के आरोपी को नहीं मिली बेल, ADJ कोर्ट ने जेल भेजा

अशोक राठौड़ ने कहा कि एसओजी की टीम को कुछ टास्क सौंपे गए हैं. इसके बाद वे वापस आ जाएंगे. उस (ऑडियो रिकॉर्डिंग) मामले में दो केस दर्ज किए हैं. राठौड़ ने कहा कि एसओजी की टीम अभी भी दिल्ली-एनसीआर में है. वे काम करने के बाद वापस लौट आएंगे. टीम ने दिल्ली के वसंत कुंज में ग्रैंड होटल का दौरा किया. वहीं टीम अभी तक पायलट गुट के किसी भी बागी विधायक से मुलाकात या बात नहीं कर पाई है.

सरकार के खिलाफ साजिश

बता दें कि राजस्थान में ऑडियो टेप लीक होने के बाद से स्पेशल ऑपरेश ग्रुप (एसओजी) भी एक्शन में है. एसओजी ने इस मामले में अशोक सिंह नामक शख्स को हिरासत में लिया गया है. अशोक सिंह पर आरोप है कि उसने भरत मलानी नाम के शख्स के साथ मिलकर लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार के खिलाफ साजिश रची थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement