scorecardresearch
 

चुनाव से जुड़े आपत्तिजनक SMS भेजने पर होगी सख्‍त कार्रवाई

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुलिस ने एक विशेष नंबर दिया है, जहां एसएमएस के साथ उस नंबर की शिकायत की जा सकती है.

Advertisement
X
आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए पुलिस ने एक विशेष नंबर दिया है, जहां एसएमएस के साथ उस नंबर की शिकायत की जा सकती है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार अगर किसी नागरिक को चुनाव के दौरान आपत्तिजनक एसएमएस प्राप्त होता है तो वह मोबाइल नंबर 08082000222 पर एसएमएस इन्फो लिखकर एक स्पेस के बाद उस आपत्तिजनक एसएमएस तथा उसे भेजने वाले का मोबाइल नंबर एसएमएस के द्वारा भेजकर शिकायत कर सकता है.

इस पर आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि आपत्तिजनक एसएमएस की श्रेणी में वे एसएमएस होंगे जो चुनाव संबंधित कानूनों, आदर्श आचार संहिता तथा चुनाव आयोग के नियमों और निर्देशों के खिलाफ होंगे या भारतीय दंड संहिता में चुनाव संबंधी प्रावधानों के विरूद्ध हो या वोट डालने हेतु प्रलोभन, धमकी देने अथवा धर्म या जाति के आधार पर वोट मांगने से संबंधित होंगे.

Advertisement
Advertisement