scorecardresearch
 

राजस्थान में और बढ़ी सख्ती, अब 4 घंटे ही खुलेंगी राशन-सब्जी-दूध की दुकानें

रघु शर्मा ने राजस्थान के साथ भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि हमने प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी यह मुद्दा उठाया कि राज्य के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

Advertisement
X
और सख्त हुई पाबंदियां (फाइल फोटो)
और सख्त हुई पाबंदियां (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने किया ऐलान
  • केंद्र पर लगाया भेदभाव का आरोप

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण सख्त पाबंदियों की भी वापसी हो चुकी है. कुछ जगह पिछले साल के पूर्ण लॉकडाउन की तरह सख्ती बरती जा रही है तो कई जगह नाइट कर्फ्यू और अन्य पाबंदियां लागू कर हालात को नियंत्रित करने की कोशिशें जारी हैं. राजस्थान में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू लागू किया है. कर्फ्यू के बावजूद हालात नियंत्रित नहीं हो रहे. ऐसे में अब सख्ती और बढ़ाने का ऐलान सरकार की ओर से किया गया है.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा है कि हमने कर्फ्यू के बावजूद हालात बिगड़ने की वजह से इसे और सख्त करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि अब सब्जियां और दूध, किराने की दुकान भी चार-चार घंटे ही खुलेंगी. उन्होंने कहा कि हालात इतने ज्यादा खराब हैं उसके बावजूद लोग समझ नहीं रहे हैं. लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं. 

रघु शर्मा ने राजस्थान के साथ भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि हमने प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी यह मुद्दा उठाया कि राज्य के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. गुजरात को एक लाख 63 हजार और मध्य प्रदेश को 92 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन दी गई है. हमारे यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी अधिक है लेकिन सिर्फ 21 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन ही उपलब्ध कराई गई है.

Advertisement

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात को 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन दिया जा रहा है जबकि राजस्थान को 160 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही दिया जा रहा है. हम अपने संसाधनों से मरीजों का इलाज करने की कोशिश कर रहे हैं. रघु शर्मा ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने साथ ही जोड़ा कि अगर केंद्र सरकार की ओर से ऐसा नहीं किया जाता तो प्रदेश सरकार अपने लोगों को छोड़ेगी नहीं.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही राजस्थान सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की थी. राजस्थान सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक बाजारों को हफ्ते में पांच दिन, पांच घंटे ही खोलने की इजाजत दी गई है. प्रदेश में भी वीकेंड लॉकडाउन है.

 

Advertisement
Advertisement