scorecardresearch
 

जयपुर की जेल में एक कैदी से फैला कोरोना, सुपरिटेंडेंट समेत 124 पॉजिटिव

जयपुर की जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुल 124 लोगों में 123 कैदी हैं. जेल के सुपरिटेंडेंट के भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

  • जेल परिसर में ही बनाया गया कोविड सेंटर
  • जमवारामगढ़ से आए कैदी से फैला वायरस

कोरोना वायरस की महामारी लॉकडाउन के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रही. देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की तादाद लगभग 86 हजार पहुंच चुकी है, वहीं राजस्थान में भी कोरोना का कहर जारी है. भीलवाड़ा और रामबाग के बाद अब कोरोना का संक्रमण जेल की चहारदीवारी के अंदर पहुंच गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

जयपुर की जेल में एक साथ 124 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने आनन-फानन में जेल के अंदर ही कोविड सेंटर बनाया है, जहां कोरोना से संक्रमित सभी मरीजों को रखा गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए 124 लोगों में 123 कैदी हैं. जेल के सुपरिटेंडेंट के भी कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
बताया जाता है कि जयपुर की जेल में कुछ दिन पहले जमवारामगढ़ से एक कैदी को लाया गया था. इस कैदी को बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जब जांच हुई, तो जेल सुपरिटेंडेंट समेत कुल 124 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब प्रशासन ने जेल के अंदर ही कोविड सेंटर बना पॉजिटिव पाए गए सभी कैदियों को वहीं रखा है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

जेल परिसर में कोरोना का संक्रमण और ना फैले, इसके लिए एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि जयपुर जेल के कैदियों की रिपोर्ट से पहले सुबह 9 बजे तक सूबे में कोरोना के कुल 91 नए मामले सामने आए थे. डूंगरपुर के 21, उदयपुर के 9, सिरोही के 2, कोटा, झुंझुनू, भरतपुर और सिरोही के 1-1 व्यक्ति में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. प्रदेश में कोरोना के मरीजों की तादाद अब तक लगभग 4900 पहुंच चुकी है.

Advertisement
Advertisement