scorecardresearch
 

राजस्थान: कांग्रेस MLA ने की शराब बिक्री शुरू करने की मांग, कहा- गले में मर जाएगा वायरस

अलग-अलग दलों के नेता भी शराब की बिक्री शुरू कराने की मांग को लेकर एक सुर में बोल रहे हैं. कोई गले में ही वायरस को मारने की बात कर रहा है, तो कोई देवताओं के भी युद्ध से पहले मदिरा पान करने का हवाला दे रहा है.

Advertisement
X
शराब की दुकान खोलने की मांग
शराब की दुकान खोलने की मांग

  • कांग्रेस विधायक की मांग- शुरू करें शराब की बिक्री
  • कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवंत ने भी लिखा पत्र

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें भी बंद हैं. बात-बात पर एक-दूसरे के राजनीतिक दल के खिलाफ मोर्चा खोल देने वाले अलग-अलग दलों के नेता भी शराब की बिक्री शुरू कराने की मांग को लेकर एक सुर में बोल रहे हैं.

कोई गले में ही वायरस को मारने की बात कर रहा है, तो कोई देवताओं के भी युद्ध से पहले मदिरा पान करने का हवाला दे रहा है. राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री और सांगोद से विधायक कांग्रेस नेता भरत सिंह, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व मंत्री भवानी सिंह राजावत और कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवंत पुनिया, वैचारिकता के धरातल पर एक-दूसरे के धुर विरोधी दलों के इन तीनों विधायकों ने ही प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर शराब की बिक्री जल्द शुरू कराने की मांग की है.

Advertisement

rajasthan_050120092117.jpg

कांग्रेसी विधायक भरत सिंह ने तो यह लिखा है कि अगर अल्कोहल से हाथ धोने से कोरोना मर रहा है, तो शराब पीने से वायरस गले में ही मर जाएगा. सरकार को पैसा भी मिलेगा और वायरस भी मर जाएगा. इसलिए शराब की बिक्री जल्द शुरू की जाए. वहीं, बीजेपी नेता भवानी सिंह राजावत ने तो यहां तक कह दिया कि सतयुग में भी देवता सोमरस का पान किया करते थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में शराब से वंचित रखना ठीक नहीं है. बड़े-बड़े महापुरुष और देवता जब युद्ध में जाते थे, तो युद्ध से पहले दुश्मनों के नाश के लिए सोमरस का सेवन करते थे. उन्होंने कोरोना से लड़ाई के लिए मदिरा पान को जरूरी बताया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

शराब की बिक्री शुरू करने के लिए सबसे पहले पत्र कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक बलवंत पुनिया ने लिखा. पुनिया का कहना है कि शराब की लत वाले लोग परेशान हैं और सरकार को भी घाटा हो रहा है. इसलिए इसकी बिक्री शुरू की जानी चाहिए.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

गौरतलब है कि गहलोत सरकार भी शराब की बिक्री शुरू करने के लिए सक्रिय दिख रही है. सरकार की ओर से शराब की कीमतों में 10 फीसदी इजाफा करने के ऐलान के साथ ही ठेकेदारों से शराब की डिलीवरी लेने को कहा जा चुका है. हालांकि, प्रदेश में शराब की दुकानें अभी खुल नहीं रही हैं.

Advertisement

कर्नाटक में बैन की मांग

राजस्थान के ठीक उलट कर्नाटक में कांग्रेस के ही एक विधायक ने मुख्यमंत्री बीएस येद्दियुरप्पा को पत्र लिखकर शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. पूर्व मंत्री एचके पाटिल ने अपने पत्र में कहा है कि लोगों ने कुछ सप्ताह से एल्कोहल का उपभोग नहीं किया है. यही सही वक्त है, जब प्रदेश में शराब पर पूरी तरह से बैन लगा दिया जाए.

Advertisement
Advertisement