scorecardresearch
 

राजस्थान सरकार कर रही कोरोना वैक्सीन के आयात पर विचार, CM गहलोत ने दिए निर्देश

देश में वैक्सीन की भारी कमी देखी जा रही है. इससे वैक्सीनेशन प्रोग्राम धीमा पड़ गया है. इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए अधिकारियों को वैक्सीन का आयात करने पर विचार करने को कहा है.

Advertisement
X
सीएम अशोक गहलोत ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने को भी कहा है. (फाइल फोटो-PTI)
सीएम अशोक गहलोत ने वैक्सीनेशन में तेजी लाने को भी कहा है. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाई लेवल मीटिंग में बोले सीएम गहलोत
  • वैक्सीन के आयात पर विचार करना चाहिए

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है तो दूसरी तरफ वैक्सीन की कमी से भी देश जूझ रहा है. ऐसे में अब सरकारें विदेशों से वैक्सीन खरीदने की तैयारी कर रही हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो इस बात पर विचार करने को भी कहा है.

शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर हुई हाई लेवल मीटिंग में सीएम गहलोत ने अधिकारियों से वैक्सीन के आयात पर विचार करने को कहा है, ताकि जल्द से जल्द और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. सीएम ने कहा कि हमें वो सारे रास्ते तलाशने चाहिए, जिससे वैक्सीन की कमी को दूर किया जा सके.

मीटिंग में सीएम गहलोत ने अधिकारियों को गांवों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरुकता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि अब संक्रमण गांवों में भी तेजी से पैर पसार रहा है. उन्होंने कहा कि हेल्थ मशीनरी को गांवों में भी पूरी तरह से एक्टिव होना चाहिए, ताकि संक्रमण को रोका जा सके और संक्रमितों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके. सीएम ने कहा कि गांवों से लोग जब तक शहर पहुंचते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. इसलिए घर-घर जाकर सर्वे और मेडिसिन किट बांटना चाहिए. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट तीसरी लहर की आशंका जता रहे हैं, जो ज्यादा घातक हो सकती है. इसमें बच्चों के संक्रमित होने की आशंका है. इसे ध्यान में रखते हुए बच्चों के अस्पतालों में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाना चाहिए. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बच्चों के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट सेटअप करने का सुझाव दिया, ताकि राज्य को महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयार किया जा सके.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राजस्थान में बीते 24 घंटे में 17,987 नए संक्रमित मिले हैं और 160 लोगों की जान गई है. यहां अब तक 7,38,786 मामले सामने आ चुके हैं और 5,506 मरीजों की जान जा चुकी है.  

 

Advertisement
Advertisement