कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए फ्रांस में हुए लॉकडाउन के चलते राजस्थानी कलाकारों का एक ग्रुप वहां फंस गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मशहूर राजस्थानी लोकसंगीत ग्रुप 'धौद' की टीम एक संगीत कार्यक्रम के लिए फ्रांस गई हुई थी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस ग्रुप के कलाकारों ने आजतक को बताया कि वहां पर युद्ध जैसे हालात हैं और लोग घरों में बंद हैं. राजस्थानी लोकसंगीत ग्रुप धौद के कलाकार करीब 15 दिन से फ्रांस में फंसे हुए हैं. मार्च से अप्रैल तक उनके 26 कार्यक्रम होने थे, लेकिन अब सभी रद्द कर दिए गए हैं.ग्रुप के डायरेक्टर रहीस भारती ने आजतक से संपर्क किया और बताया कि फ्रांस में इस समय युद्ध जैसे हालात हैं और उनका ग्रुप पिछले 15 दिनों से घर में ही बंद है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
ग्रुप के कलाकारों ने भारत के लोगों से अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान घरों से बाहर न निकलें और सरकार द्वारा लागू नियमों का पालन करें.
यह भी पढ़ें- कोरोना ने पकड़ी तेजी, देश में 1900 से ज्यादा मरीज, अब तक 58 मौत
उन्होंने बताया कि धौद मंडली फ्रांस में लॉकडाउन अवधि के दौरान घर के अंदर ही संगीत साधना कर रही है. यह ग्रुप पिछले 20 सालों से फ्रांस जाता रहा है. पिछले दो दशक में इस ग्रुप के कलाकारों ने 100 से ज्यादा देशों का दौरान किया है और 1200 से ज्यादा प्रस्तुतियां दी हैं.