राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव प्रचार का शंखनाद किया और पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 45 हजार करोड़ रुपये के कर्जदार अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल कॉन्ट्रैक्ट इसलिए दिया, क्योंकि वो उनके (पीएम मोदी) दोस्त हैं.
राजस्थान के रामलीला मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी ने राफेल खरीद के सौदे का कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी की उस कंपनी को दिया है, जो महज सात दिन पहले बनाई गई थी.'
उन्होंने PM मोदी से सवाल किया कि आखिर 45 हजार करोड़ रुपये के कर्जदार अनिल अंबानी की कंपनी को राफेल कॉन्ट्रैक्ट कैसे दे दिया गया? गांधी ने आरोप लगाया कि अंबानी ने अपनी जिंदगी में एक भी हवाई जहाज नहीं बनाया, लेकिन उनकी सिर्फ एक योग्यता यह है कि वो मोदी के दोस्त हैं, जिसके चलते उनको फायदा पहुंचाने के लिए यह कॉन्ट्रैक्ट दिया गया.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक मिनट भी जवाब नहीं देते PM मोदीः राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब 56 इंच की छाती के चौकीदार के सामने संसद में राफेल घोटाले का मुद्दा उठाया जाता है और भ्रष्टाचार पर सवाल पूछे जाते हैं, तो वो अपने डेढ़ घंटे के भाषण में एक मिनट के लिए भी जवाब नहीं देते.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यूपीए सरकार ने राफेल डील HAL को दिया था, लेकिन मोदी सरकार ने इसको लेकर अपने दोस्त अनिल अंबानी को दे दिया. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार ने एक हवाई जहाज को 540 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि पीएम मोदी ने फ्रांस की कंपनी से एक हवाई जहाज 1600 करोड़ रुपये में खरीदा.
कांग्रेस अध्यक्ष बोले- मोदी ने युवाओं का भविष्य़ छीना
राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि यूपीए सरकार के समय हुए कॉन्ट्रैक्ट में साफ लिखा था कि हवाई जहाज हिंदुस्तान में बनेंगे और इनको बनाने के लिए यहां के युवाओं को नौकरी मिलेगी, लेकिन मोदी ने आपसे आपका भविष्य छीन लिया. अब ये हवाई जहाज हिंदुस्तान में नहीं, बल्कि सीधे फ्रांस में बनेंगे और पूरा का पूरा फायदा नरेन्द्र मोदी के दोस्त अनिल अंबानी को मिलेगा.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान के लाखों युवा एचएएल में काम करने का सपना देखते हैं, लेकिन मोदी सरकार ने पूरा नहीं होने दिया. इससे पहले यूपीए सरकार ने 126 हवाई जहाज के लिए डसॉल्ट कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था, सरकारी कंपनी एचएएल को ठेका दिया गया था. ये 70 साल से हवाई जहाज बना रही है.
'कांग्रेस सरकार बनते ही गब्बर सिंह टैक्स को हटाकर लाएंगे जीएसटी'
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों के पास जाइए और उनसे कहिए कि जैसे ही कांग्रेस पार्टी 2019 में चुनाव जीतेगी, हम ये पांच अलग-अलग स्तर वाले गब्बर सिंह टैक्स को बदलकर एक जीएसटी देंगे. हम डीजल और पेट्रोल को भी जीएसटी के दायरे में लाएंगे, जिससे महंगाई कम होगी. जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि इससे देश के छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है.
SC के जज जनता से मांग रहे न्याय: कांग्रेस
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की सरकार बनेगी और सरकार में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता की सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि पहली बार हिंदुस्तान के इतिहास में सुप्रीम कोर्ट के चार जज जनता से आकर न्याय मांग रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हत्यारोपी हैं. सुप्रीम कोर्ट के लोगों ने जज लोया का नाम लिया है.
दलितों पर हो रहे हमलों पर PM मोदी खामोशः राहुल गांधी
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को मारा जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता. गैंगरेप होता है, लेकिन देश का प्रधानमंत्री एक शब्द नहीं कहता. बीजेपी के लोग घबरा गए हैं और चुनाव जल्दी कराना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी पहले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और फिर 2019 का आम चुनाव जीतने वाली है.
मोदी पर रहा राहुल का निशाना, स्थानीय मुद्दे रहे गायब
इस दौरान राहुल गांधी ने राहुल गांधी ने राफेल डील, महिला सुरक्षा, किसान आत्महत्या और जीएसटी को लेकर पीएम मोदी पर तो हमला बोला, लेकिन उनके भाषण से स्थानीय मुद्दे गायब रहे. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके चलते कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत की है.
जयपुर के रामलीला मैदान में राहुल गांधी का भाषण पीएम मोदी और राष्ट्रीय राजनीति के मुद्दों के इर्द गिर्द ही घूमता रहा. वो अपने भाषण में उन्हीं मुद्दों को उछालते नजर आए, जिनको वो संसद और अन्य रैलियों में उठाते रहे हैं. उनके भाषण में वसुंधरा राजे की सरकार पर उतना जिक्र नहीं किया गया, जितना पीएम मोदी का किया गया.
राहुल ने कहा, 'सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कहती हैं कि लाखों युवाओं को मैंने रोजगार दिया, लेकिन सच्चाई राजस्थान के युवाओं को मालूम है. वायदा 24 घंटे बिजली का किया था, लेकिन सिर्फ पांच घंटे ही बिजली मिलती है. राजस्थान में हर रोज किसान आत्महत्या करता है.'